IAF Agniveer Recruitment: वायुसेना अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 7 से 23 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स
IAF Agniveer Recruitment: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 18 से 24 जनवरी, 2023 तक अग्निवीर एग्जाम होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी.
IAF Agniveer Recruitment: भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन 2022 जारी की गई है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 नवंबर, 2022 से शुरू होगी. आईएएफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अधिसूचना देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 7 नवंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जरूरी डेट्स
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 07 नवंबर 2022
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम: तारीख 23 नवंबर 2022
एग्जाम डेट: 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023
आयु सीमा
नामांकन की तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की हाईट 152.5 सेमी होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार द्वारा 250 रुपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाना है. पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
विज्ञान विषयों के लिए पात्रता: उम्मीदवारों को COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध शिक्षा बोर्ड से मैथ,फिजिक्स और इंग्लिश के साथ, कुल मिलाकर 50 परसेंट अंकों के साथ और इंग्लिश में 50 परसेंट अंकों के साथ, इंटरमीडिएट 10+2/ समकक्ष परीक्षा में पास होना चाहिए.
या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कुल मिलाकर 50 परसेंट अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 परसेंट अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स या इंटरमीडिएट / मैट्रिक, इंजीनियरिंग( मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ सूचना प्रौद्योगिकी ) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स पास किया हो.
सेलेक्शन प्रोसेस
- ऑनलाइन टेस्ट
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- मेडिकल टेस्ट
भर्ती की अन्य खास बातें
- अग्निवीर ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे.
- वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा.
- सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे.
- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- होमपेज पर Apply Online पर जाकर क्लिक करना होगा.
- अब साइन इन करें, इसके बाद लॉग-इन और पासवर्ड आपको मिलेगा.
- इस लॉग-इन पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर दें.
10:53 AM IST