EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली 2859 पदों पर वैकेंसी, ₹92 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई
EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में विभिन्न पदों पर कुल 2859 भर्तियां निकली हैं. इसमें कैंडिडेट्स को 92 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी. आइए देखते हैं इन पदों पर कैसे अप्लाई करना है.
EPFO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) और स्टेनोग्राफर पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन लिंक खुली हुई है और 26 अप्रैल तक अप्लाई करने का मौका है. इसमें SSA (Group C) में कुल 2674 पोस्ट और स्टेनो में कुल 185 पदों पर भर्तियां निकली है. अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा.
कहां निकली है कितनी भर्तियां
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA)
SSA में कैंडिडेट्स के लिए कुल 2674 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए कैंडिडेट्स 27 मार्च से 26 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं. SC/ST/PwBD/Female/Ex Servicemen कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देना होगा. वहीं बाकी सभी कैंडिडेट्स को इसके लिए 700 रुपये देना होगा.
Recruitment for Social Security Assistant in Employees’ Provident Fund Organisation.
— EPFO (@socialepfo) April 19, 2023
👉 https://t.co/hRrMoh2KcS#AmritMahotsav #SocialSecurity #epfo #epf #jobs #jobsearch #jobseekers @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @mygovindia @PIB_India @MIB_India @AmritMahotsav pic.twitter.com/45t1vp3qz5
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी मिलेगी सैलरी
EPFO के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सेलेक्टेड कर्मचारियों को नौकरी लगने पर 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
स्टेनोग्राफर (Stenographer)
Stenographer की वैकेंसी में कैंडिडेट्स के लिए कुल 185 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए कैंडिडेट्स 27 मार्च से 26 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं. SC/ST/PwBD/Female/Ex Servicemen कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देना होगा. वहीं बाकी सभी कैंडिडेट्स को इसके लिए 700 रुपये देना होगा.
Recruitment for Stenographer in Employees’ Provident Fund Organisation. #AmritMahotsav #SocialSecurity #epfo #epf #jobs #jobsearch #jobseekers @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @mygovindia @PIB_India @MIB_India @AmritMahotsav pic.twitter.com/UjbkqdJ5jV
— EPFO (@socialepfo) April 20, 2023
कितनी मिलेगी सैलरी
EPFO के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सेलेक्टेड कर्मचारियों को नौकरी लगने पर 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने जरूरी है. वहीं स्टेनोग्राफर (Stenographer) पोस्ट के लिए 12 पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
EPFO SSA Full Notification Direct Link
EPFO Steno Full Notification Direct Link
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:53 PM IST