ITI के छात्रों के पास नौकरी के लिए स्किल बढ़ाने के मौके, लॉन्च हुआ रोजगार कौशल पाठ्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में Future Skills Forum में भारत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नामांकित छात्रों के लिए रोजगार कौशल पाठ्यक्रम के डिजिटल संस्करण की शुरुआत की.
(Image: @dpradhanbjp)
(Image: @dpradhanbjp)
युवाओं को भविष्य के लिए कौशल हासिल करने के उद्देश्य से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में Future Skills Forum में भारत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नामांकित छात्रों के लिए रोजगार कौशल पाठ्यक्रम के डिजिटल संस्करण की शुरुआत की. आपको बता दें कि Future Skills Forum – फ्यूचर राइट स्किल्स नेटवर्क (FRSN) की एक पहल है, जो क्वेस्ट एलायंस, एक्सेंचर, सिस्को और जेपी मॉर्गन का एक सहयोगी प्रयास है. यह युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करती है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह पहल रोजगार क्षमता बढ़ाने, भारत के भविष्य को आकार देने और 21वीं सदी के कार्यबल को तैयार करने में मदद करेगा.
Pleased to launch the new digital lesson for employability skills at @FRSN_India’s ‘Future Skills Forum’. Spoke about the transformative power of skilling in boosting employability, shaping India's future and preparing a 21st century workforce. pic.twitter.com/fVZkFdd7IN
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 11, 2023
डिजिटल साक्षरता पर जोर
बता दें कि इस मॉड्यूल में वित्तीय और डिजिटल साक्षरता को शामिल किया गया हैं और इसे ES पाठ्यक्रम से तैयार किए गया है. इसके साथ ही इस मॉड्यूल में किसी भी समय, कहीं भी सीखने की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से, ये मॉड्यूल भारत सरकार के भारत कौशल पोर्टल के साथ-साथ अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से 2.5 मिलियन से अधिक शिक्षार्थियों के लिए सुलभ होंगे.
भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी
उन्होंने कहा कि सदी की अगली एक तिहाई अवधि में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे कर रहा होगा, तब भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. डिजिटल भुगतान से लेकर टीकाकरण तक, हम जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी को अपनाने और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद एवं सेवाएं तैयार करने में पहले से ही आगे हैं.
नई शिक्षा नीति से सीखने के अवसर पैदा होंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कुशल इकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ AI, IOT जैसी नई तकनीकों का लाभ उठाने के तरीकों पर विचार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि National Education Policy (NEP) से युवाओं को कमाई के साथ-साथ सीखने के नए अवसर भी पैदा होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:36 PM IST