CUET UG 2023 Registration: आज रात से शुरू हो जाएगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, इस लिंक के जरिए सीधा करें अप्लाई
CUET UG 2023 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज रात से खुल जाएगी. जानिए फॉर्म जमा करने की आखिरी डेट और परीक्षा की तारीख.
CUET UG 2023 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज रात से शुरू हो जाएगी. यूजीसी के चेयरमैन ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए आज रात से रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगी जैसे ही परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. ठीक वैसे ही रजिस्ट्रेशन लिंक भी लाइव हो जाएगा. अगर आप इस टेस्ट के लिए उम्मीदवार हैं तो कल रजिस्ट्रेशन लिंक लाइव होने पर अप्लाई कर सकते हैं.
यहां से कर सकते हैं अप्लाई
यूजीसी के चेयरमैन एम.जगदेश कुमार ने कहा, 'यूजी में एडमिशन के लिए होने वाले 'कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म आज से जारी हो जाएंगे. फॉर्म जमा करने की आखिरी डेट 12 मार्च 2023 है. परीक्षा के शहरों की घोषणा 30 अप्रैल 2023 को होगी. वहीं, मई 2023 के दूसरे हफ्ते से NTA की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम 21 मई 2023 से शुरू होंगे.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Online submission of application form for Common University Entrance Test CUET (UG)-2023 for admission to undergraduate programmes will start tonight: M Jagadesh Kumar, Chairman, University Grants Commission
— ANI (@ANI) February 9, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उम्मीदवार इस लिंक https://cuet.samarth.ac.in/ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अपना सकते हैं. इस लिंक के खुलने के बाद उम्मीदवार यहां से आसानी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर पाएंगे.
इन भाषाओं में होगी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी यूजी एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है और ये टेस्ट 13 भाषाओं में किया जाता है. इन भाषाओं में असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं.
किस दिन होगा एग्जाम
इस परीक्षा का आयोजन 21-31 मई के बीच होगा. ये परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और देशभर के 1000 टेस्ट सेंटर्स में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी तरह जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना ली जा सकती है. बता दें कि पिछले साल 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने CUET UG के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 9 लाख से ज्यादा ने भारत के 249 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में परीक्षा दी थी.
05:53 PM IST