CTET 2023 Admit Card: CTET एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द होगा खत्म, ctet.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड
CTET 2023 Admit Card When and Where to Download: सीटीईटी का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. जानिए ctet.nic.in पर कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.
CTET 2023 Admit Card When and Where to Download: सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 (CTET Exam 2023) का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कल यानी 18 अगस्त 2023 को एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. जिन कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा है वह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं.
CTET 2023 Admit Card, How to Download: ctet.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
CTET परीक्षा 20 अगस्त को ऑफलाइन मोड में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से शाम पांच तक आयोजित की जाएगी. आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिए CTET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ को दर्ज कर लॉग इन करें.
- आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
CTET 2023 Examination Pattern: परीक्षा में होंगे दो पेपर
CTET के दो पेपर होंगे. पहला पेपर वह कैंडिडेट्स दे सकते हैं, जो फर्स्ट क्लास से पांचवीं क्लास तक के टीचर बनना चेहता हैं. वहीं, पेपर II वह कैंडिडेट्स दे सकते हैं जो छठी क्लास से आठवीं क्लास के टीचर बनना चाहते हैं. जो कैंडिडेट्स पहली से आठवीं क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे. गौरतलब है कि सीबीएसई ने इससे पहले प्री एडमिट कार्ड रिलीज किए थे. इसमें एग्जाम सिटी की जानकारी दी गई थी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
परीक्षा के पेपर की भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगी. सीबीएसई के मुताबिक कैंडिडेट्स के मौजूदा एड्रेस के मुताबिक ही उनके जिले में सेंटर दिए गए हैं. ऐसे में परीक्षा के शहर को बदलने की रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
01:14 PM IST