Zee Business महाExit Poll: BJP में खुशी की लहर, विपक्ष ने नकारा, पढ़ें किसने क्या कहा
रविवार की शाम सभी प्रमुख चैनल और एजेसिंयों ने चुनाव परिणाम को लेकर अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए थे. एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि एग्जिट पोल बताते हैं कि देश की जनता ने फिर से मोदी सरकार पर भरोसा जताया है.
बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि एग्जिट पोल बताते हैं कि देश की जनता ने फिर से मोदी सरकार पर भरोसा जताया है.
लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान के बाद रविवार को विभिन्न संस्थानोँ ने एग्जिट पोल जारी किए, जिनमें बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी दिखाई गई है. एग्जिट पोल पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्साह व्यक्त किया है, जबकि विपक्षी दलों ने इन पूर्वानुमानों को खारीज कर दिया है. विपक्षी दलों का कहना है कि 23 मई को सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
बता दें कि रविवार की शाम सभी प्रमुख चैनल और एजेसिंयों ने चुनाव परिणाम को लेकर अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए थे. एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. सभी चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर ज़ी न्यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए और अन्य दल बहुत पीछे रह सकते हैं.
बीजेपी ने जताया भरोसा
बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि एग्जिट पोल बताते हैं कि देश की जनता ने फिर से मोदी सरकार पर भरोसा जताया है और बीते 5 साल के सुशासन के लिए जनता फिर से मोदी सरकार को सत्ता सौंपने जा रही है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल साफ तौर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए एक बड़ा सकारात्मक वोट दिखाते हैं, जिन्होंने देश के विकास के लिए बेमिसाल काम किए हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल विपक्ष के लिए एक तमाचा है. विपक्ष ने हमेशा झूठ और आधारहीन आरोपों की राजनीति की है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शशि थरूर ने नकारा
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दावा किया कि एग्जिट पोल गलत हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सर्वेक्षणों का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सभी एग्जिट पोल धराशाई हुए थे. यही हाल भारत में होगा.
शशि थरूर ने कहा, 'मेरा मानना है कि एग्जिट पोल सभी गलत हैं. पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में 56 अलग-अलग एग्जिट पोल गलत साबित हुए. भारत में कई लोग सच नहीं बताते हैं क्योंकि वे सरकार से डरे हो सकते हैं, वास्तविक परिणामों के लिए 23 तारीख तक इंतजार करेंगे.'
ममता बनर्जी ने बताया गॉसिप
ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को 'गप' करार देते हुए को कहा कि यह हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान है. उन्होंने विपक्षी नेताओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, "मैं एग्जिट पोल की गपबाजी में यकीन नहीं करती. इस गप के जरिए हजारों ईवीएम को बदल देने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान काम कर रहा है."
उन्होंने कहा, "मैं सभी विपक्षी राजनैतिक दलों से एकजुट, मजबूत और निडर होने की अपील कर रही हूं. हम मिलकर इस संघर्ष को लड़ेंगे."
हालांकि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सारे एक्जिट पोल गलत नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सारे एक्जिट पोल गलत नहीं हो सकते हैं. यह टीवी बंद करने, सोशल मीडिया से लॉग आउट करने का समय है तथा यह देखना है कि क्या 23 मई के बाद दुनिया अपनी धुरी पर अभी भी घूम रही है.’’
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने भी कहा कि परिणाम एक्जिट पोल से अलग होंगे और कई सारी संभावनाएं हैं, जो 23 मई को स्पष्ट होंगी.
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी एग्जिट पोल का गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वालों को दिल्ली के बारे में 2004, 2013 और 2015 के एक्जिट पोल को, और हाल में हुए राजस्थान व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल को याद करना चाहिए.
11:11 AM IST