Zee Business महा Exit Poll: सभी सर्वे से एक संदेश - आएगा तो मोदी ही, जनता दोबारा सौंपेगी सत्ता की चाभी
अभी तक एग्जिट पोल के जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है.
एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी और एनडीए दोनों के लिए खुशियों भरे हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी और एनडीए दोनों के लिए खुशियों भरे हैं.
सभी प्रमुख चैनल और एजेसिंयों को एग्जिट पोल आ गए हैं. उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. सभी चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्यूज के महा एग्जिट पोल (ZeeMahaExitPoll) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. यूपीए और अन्य दल बहुत पीछे रह सकते हैं.
टाइम्स नॉऊ-वीएमआर
एग्जिट पोल (EXIT POLL 2019) के रुझान में टाइम्स नॉऊ-वीएमआर (TIMES NOW-VMR) ने बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके मुताबिक NDA को 306 सीट मिलेंगी. यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी और राज्य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी. इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज तक-एक्सिस माई इंडिया
मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी को 23-25 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
रिपब्लिक भारत-सी वोटर
रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक/ जन की बात में एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है.
ABP-नीलसन
इसके मुताबिक एनडीए को 267 सीटें और यूपीए को 127 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके मुताबिक अन्य को 148 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज 18- आईपीएसओएस
इसके मुताबिक एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज 24- टुडेज चाणक्या
News24 TodaysChanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक पूरे देश में बीजेपी को 300 (+/-14), कांग्रेस को 55(+/-9) सीटे मिल सकती हैं. पोल में एनडीए को 350(+/-14) और यूपीए को 95(+/-9) और अन्य को 97(+/-11) सीटें दी गई हैं.
09:35 PM IST