ZeeMahaExitPoll : इन पांच राज्यों में कड़ी टक्कर के बावजूद भाजपा का रहा बेहतर प्रदर्शन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, May 20, 2019 10:50 AM IST
Lok Sabha elections 2019 को ले कर 19 मई की शाम विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि अगल सरकार भाजपा की बन सकती है. आइये नजर डालते हैं ऐसे पांच राज्यों पर जहां काफी कड़ी टक्कर के बावजूद भाजपा का प्रदशर्न काफी बेहतर रहने की उम्मीद है.
1/5
पश्चिम बंगाल में भाजपा और मजबूत हो सकती है
Lok Sabha elections 2019 चुनावों में पश्चिम बंगाल के चुनावों पर सबकी नजर है. इस बार बंगाल में भाजपा ने काफी जोर लगाया है. वहीं भाजपा को वहां ममता बनर्जी व उनकी पार्टी टीएमसी का खासा विरोध भी झेलना पड़ा है. चुनावों के दौरान भारी हिंसा के बावजूद एग्जिट पोल के अनुमान भाजपा को काफी राहत पहुंचाने वाले हैं. एग्जिट पोल भाजपा को बंगाल में 10 से 26 सीट तक दे रहे हैं. जबकि 2014 चुनावों में भाजपा को यहां से मात्र 2 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में राज्य की 42 में से 34 सीटें जीतने वाली टीएमसी इस बार सिर्फ 19 से 22 सीट पर सिमट कर रह सकती है.
2/5
एक्जिट पोन के अनुसार भाजपा का बिहार में रहेगा बेहतर प्रदर्शन
बिहार में विधानसभा चुनावों में राजद के बेहतर प्रदर्शन के चलते भाजपा यहां सरकार नहीं बना सकी थी. वहीं राजद और कांग्रेस के गठबंधन के चलते माना जा रहा था कि भाजपा को यहां से कुछ मुश्किल हो सकती है. लेकिन एक्जिट पोल के अनुमान के अनुसार टाइम्स नाऊ - VMR का मानना है कि इस चुनावों में भाजपा को बिहार में 40 में से 30 सीटें मिल सकती हैं. जबकि न्यूज 24- टुडेज- चाणक्य के अनुसार भाजपा को 32 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे - एक्सिस के सर्वे के अनुसार भाजपा को 40 में से 38 सीटें मिल सकती हैं.
TRENDING NOW
3/5
राजस्थान में भाजपा को होगा जबरदस्त फायदा
हाल में हुए विधानसभा चुनावों में राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही. वहीं जानकार इसे भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल मान रहे थे. लेकिन एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार अभी भी राजस्थान में भाजपा काफी मजबूत स्थिति में है. न्यूज 18 - ipsos के अनुसार चुनावों में भाजपा को 25 में से 22 से 23 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं न्यूज 24 - टुडेज - चाणक्य के अनुसार भाजपा को 25 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक - सीवोटर के अनुसार भाजपा को 23 से 25 के बीच सीटें मिलेंगी.
4/5
भाजपा को छत्तीसगढ़ में मिल सकती हैं 06 सीटें
छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को तगड़ा झटका लगा था. यहां कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बना ली. लेकिन लोकसभा चुनावों में यहां पर भाजपा अब भी काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. न्यूज 18 - Ipsos के अनुसार भाजपा यहां पर 11 में से 7 से 9 सीट ले सकती है. जबकि एबीपी व रिपब्लिक - सी वोटर के अनुसार भाजपा को राज्य में 6 सीटें मिलेंगी. अनुमान के अनुसार पांच सीटें कांग्रेस को जा सकती हैं.
5/5