अमृत काल में न्यू इंडिया के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे युवा लोक सेवक: PM मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को सिविल सेवा दिवस के मौके पर सिविल सेवकों को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किए.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को सिविल सेवा दिवस के मौके पर सिविल सेवकों को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान किए. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि युवा लोक सेवक, अमृतकाल के दौरान न्यू इंडिया के विकास में अंत्यत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. बता दें कि आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों दोनों में सिविल सेवकों और संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव प्रयासों के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं.
देश के विकास में अहम भूमिका
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हुए काम ने देश को लंबी छलांग के लिए तैयार किया है. वर्तमान में व्यवस्था वही है, लेकिन परिणाम बदल गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज विश्व पटल पर भारत बड़ी भूमिका में आ रहा है, उसके पीछे सिविल सेवा कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है.
राष्ट्र पहले-नागरिक पहले
पीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार सबके लिए काम करने की भावना के साथ समय और संसाधनों का बेहतर उपयोग कर रही है. ‘राष्ट्र प्रथम, नागरिक प्रथम’ के मंत्र के साथ सरकार की प्राथमिकता वंचितों को वरीयता देना है. आज सरकार आकांक्षी ब्लॉक तक जा रही है और सीमावर्ती गांवों को देश का पहला गांव मानकर काम कर रही है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इसके अलावा पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए जरूरी है कि हर सरकारी कर्मचारी देशवासियों के सपनों को सच करने में उनकी मदद करें. पिछले दशकों से बनी व्यवस्था की नकारात्मक छवि को सकारात्मक में बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाएं कितनी भी बेहतर हों लेकिन अंतिम पायदान तक उसकी वितरण सुनिश्चित ना हो तो अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे.
गरीब के काम आ रहा विकास
उन्होंने कहा कि आज सबके प्रयास से व्यवस्था में बदलाव आया है और देश के करीब 3 लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचे हैं. आज पैसा गरीब के काम आ रहा है और उसके जीवन को आसान बना रहा है. उन्होंने कहा कि आज की चुनौती कुशलता को लेकर नहीं बल्कि अभाव को लेकर है और उसे दूर कैसे किया जाए इस पर प्रयास करने की जरूरत है.
भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने कहा कि युवा लोक सेवक, अमृतकाल के दौरान न्यू इंडिया के विकास में अंत्यत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. पीएम ने कहा कि अमृत काल में स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.
(PBNS के इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST