दिल्ली से लखनऊ सिर्फ 3 घंटे 30 मिनट में पहुंच सकेंगे, एक्सप्रेसवे पर सरकार बनाएगी ग्रीन हाइवे
Green Expressway: नितिन गडकरी ने मेरठ और मुजफ्फरनगर में 9,119 करोड़ रुपये की 240 किलोमीटर लंबी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने दिल्ली से लखनऊ के बीच ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने का भी एलान किया है.
इस हाइवे के बनने के बाद कानपुर से लखनऊ पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट लगेगा. (फोटो: पीटीआई)
इस हाइवे के बनने के बाद कानपुर से लखनऊ पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट लगेगा. (फोटो: पीटीआई)
Green Expressway: दिल्ली और लखनऊ के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उनका सफर महज साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाएगा. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. खास बात ये है कि इसके पहले चरण के लिए जल्द ही भूमि पूजन भी होने वाला है.
दरअसल केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि इसके बनने के बाद दिल्ली से लखनऊ की दूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पूरी हो जाएगी. दिल्ली-लखनऊ ग्रीन हाईवे के पहले फेज के तहत कानपुर से लखनऊ के बीच सड़क बनाने के लिए अगले 10 दिनों में भूमि पूजन भी किया जाएगा.
राजमार्गों के नेटवर्क से उत्तर प्रदेश बन रहा एक्सप्रेस प्रदेश!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 23, 2021
आज मुजफ्फरनगर में 755 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली 101 किमी कुल लंबाई की 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का केंद्रीय राज्यमंत्री @Gen_VKSingh जी, @drsanjeevbalyan जी, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री @SureshRanaBJP जी तथा… pic.twitter.com/nzW5Zc8CxA
40 मिनट में पूरा होगा लखनऊ-कानपुर का सफर
इस हाईवे के तैयार हो जाने के बाद कानपुर से लखनऊ पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट लगेगा. वहीं उन्होंने बताया कि दिल्ली से गाजियाबाद के बीच का काम पूरा हो चुका है और कानपुर से गाजियाबाद के बीच ग्रीन हाईवे बनाने को लेकर स्टडी जारी है. नितिन गडकरी ने दावा किया कि जब दिल्ली से लेकर लखनऊ के बीच यह नया ग्रीन हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा, तो इसकी दूरी महज साढ़े तीन घंटे की रह जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण
नितिन गडकरी ने आज (23 दिसंबर, 2021) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण और गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इसी के साथ-साथ प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपये की दूसरी परियोजनाओं की भी सौगात दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए और भी कई एलान किए जाएंगे. गडकरी ने दावा किया अगले 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश में भी अमेरिका और यूरोपीय स्टैंडर्ड की सड़कें बनने लगेंगी. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि उनका मंत्रालय अगले 5 साल में 5 लाख करोड़ रुपये के नए काम प्रदेश में करने जा रहा है.
आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री लगातार उत्तर प्रदेश की जनता को सौगात देने के लिए यहां का दौरा कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
08:17 PM IST