मुंबईकरों के लिए जरूरी खबर; 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा वर्ली सी लिंक पर सफर, अब देना होगा इतना पैसा
Worli Sea Link Toll Tax: मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक से सफर करने वालों के लिए भी एक जरूरी खबर आई है. मुंबई के लोगों को अब बांद्रा - वर्ली सी लिंक में सफर करने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा.
Worli Sea Link Toll Tax: 2 दिन बाद देश में नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने वाला है. नए फाइनेंशियल ईयर शुरू होने पर कई सारी चीजों में बदलाव होता है. कई ऑटो कंपनियां प्राइस हाई करती हैं तो कहीं टोल टैक्स में इजाफा किया जाता है. इसी सिलसिले में मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक से सफर करने वालों के लिए भी एक जरूरी खबर आई है. मुंबई के लोगों को अब बांद्रा - वर्ली सी लिंक में सफर करने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा. मुंबई के राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली ‘सी लिंक’ पुल पर टोल शुल्क करीब 18 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है और नयी दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
जानें कितना देना होगा टोल टैक्स
एमएसआरडीसी के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कार और जीप के लिए एक ओर की यात्रा पर 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा जबकि मिनीबस, टेम्पो और इसी तरह के अन्य वाहनों से 160 रुपये लिया जाएगा. अरब सागर पर बने इस केबल पुल के जरिए ट्रकों के एक ओर से गुजरने पर 210 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेंगी नई दरें
अबतक, आठ लेन वाले इस पुल से एक ओर से गुजरने पर कार एवं जीप के लिए 85 रुपये, मिनीबस के लिए 130 रुपये और ट्रक एवं बस के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित था. ये दरें एक अप्रैल 2021 से प्रभावी थीं. उन्होंने कहा कि सी लिंक पर टोल शुल्क की नयी दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होगी और ये 31 मार्च 2027 तक प्रभावी रहेंगी. साल 2009 में सी लिंक को यातायात के लिए खोला गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमएसआरडीसी के प्रवक्ता ने कहा कि पुल से बार-बार गुजरने वाले यात्रियों के लिए वापसी यात्रा पास और दैनिक पास की दरें उनके संबंधित एक-तरफा टोल शुल्क से 1.5 गुना और 2.5 गुना होंगी. उन्होंने कहा कि मासिक पास की लागत उनकी संबंधित एकतरफा यात्रा दरों से 50 गुना होगी.
मरीन ड्राइव-वर्ली तटीय सड़क को जोड़ने का फैसला
अधिकारियों ने बताया कि सी लिंक को दक्षिणी छोर पर निर्माणाधीन मरीन ड्राइव-वर्ली तटीय सड़क और उत्तरी छोर पर बांद्रा-वर्सोवा तटीय सड़क से जोड़ने का फैसला लिया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल में दक्षिण मुंबई में वर्ली और मरीन ड्राइव के बीच 10.5 किलोमीटर लंबी तटीय सड़क परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. यह हिस्सा फिलहाल शुल्क मुक्त है.
04:27 PM IST