संसद में आज का सत्र होगा काफी अहम, लोकसभा और राज्यसभा में आएंगी ये रिपोर्ट, गृह मंत्री करेंगे एक खास प्रस्ताव
Winter session of parliament 2022: गृह मंत्री अमित शाह Multi State Cooperative Societies Amendment Bill 2022 को ज्वाइंट कमिटी को भेजने का प्रस्ताव करेंगे.
Winter session of parliament 2022: संसद के शीतकालीन सत्र में आज यानी मंगलवार का दिन खास रहने वाला है. संसद के दोनों सदन, लोकसभा और राज्य सभा में संसदीय समितियों की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट सौंपी जानी हैं. लोकसभा में आज पब्लिक अंडरटेकिंग (Public Undertaking) पर संसदीय समिति CAG की रिपोर्ट पर आधारित एनडीएमसी की ऑपरेशनल परफॉरमेंस की समीक्षा रिपोर्ट देगी. इसके अलावा, एक देश, एक पावर टैरिफ पर भी संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश होगी.
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे ये प्रस्ताव
खबर के मुताबिक, लोकसभा में टूरिज़्म पर संसदीय समिति आज ही स्मारकों की सुरक्षा के लिए रेग्युलेशन और नागर विमानन क्षेत्र से जुड़े सुरक्षा मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट देगी. इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बहु राज्य सहकारी समितियां संशोधन विधेयक 2022 (Multi State Cooperative Societies Amendment Bill 2022) को ज्वाइंट कमिटी को भेजने का प्रस्ताव करेंगे. इसी तरह, राज्य सभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का ग्रांट्स पर बयान देंगे.
वित्त मंत्री करेंगी प्रस्ताव
राज्य सभा (rajya sabha) में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन Appropriation Bill पास कराने और दूसरे बिल को वापस लेने का भी प्रस्ताव करने वाली हैं. साथ ही डॉ. किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी और प्रतिमा मंडल अनुसूचित के लिए आरक्षण विषय पर 20वीं रिपोर्ट सौंपेंगे जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों में जातियां और अनुसूचित जनजातियां और पेट्रोल एवं गैस एजेंसियों (सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी) के आवंटन की स्थिति पर आधारित होगी. लोकसभा में श्रम, वस्त्र संबंधी और कौशल विकास पर स्थायी समिति की रिपोर्ट आनी है.
इन विषयों पर भी आज आएगी रिपोर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकसभा (lok sabha)में आज शीतकालीन सत्र (winter session of parliament 2022) के दौरान आवास और शहरी मामले पर स्थायी समिति की रिपोर्ट आनी है. जल संसाधन संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट भी आएगी. इसके अलावा राज्य सभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर समिति की 43वीं रिपोर्ट आएगी जिसमें सरकार की तरफ से उठाए गए कदम और निहित टिप्पणियां/सिफारिशें शामिल होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 AM IST