WhatsApp ने भारत के मैप के साथ की छेड़छाड़, मंत्री ने साफ शब्दों में हड़काया तो तुरंत पलट गई कंपनी
वॉट्सऐप ने इस मैसेज के साथ 16 सेकेंड की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें हरे रंग की दुनिया को दर्शाया गया है. वॉट्सऐप की इस वीडियो में भारत को भी देखा जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया ऐप ने हमारे मैप के साथ ऐसी छेड़छाड़ की, जिसे आप बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकते हैं.
WhatsApp ने भारत के मैप के साथ की छेड़छाड़, मंत्री ने साफ शब्दों में हड़काया तो तुरंत पलट गई कंपनी (Reuters)
WhatsApp ने भारत के मैप के साथ की छेड़छाड़, मंत्री ने साफ शब्दों में हड़काया तो तुरंत पलट गई कंपनी (Reuters)
दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) ने साल 2022 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में वॉट्सऐप ने लिखा, ''नए साल का संदेश भेजने के लिए आपको आधी रात तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हमारा 24-घंटे का NYE (New Year Eve) लाइव स्ट्रीम देखें और तय करें कि अपना संदेश कब भेजना है. पार्टी रात 11.15 बजे शुरू होगी.'' वॉट्सऐप ने इस मैसेज के साथ 16 सेकेंड की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें हरे रंग की दुनिया को दर्शाया गया है. वॉट्सऐप की इस वीडियो में भारत को भी देखा जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया ऐप ने हमारे मैप के साथ ऐसी छेड़छाड़ की, जिसे आप बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकते हैं.
वॉट्सऐप ने भारत के मैप से गायब किया कश्मीर का हिस्सा
जी हां, वॉट्सऐप ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है उसमें भारत के मैप से कश्मीर के एक हिस्से को गायब कर दिया गया है. वॉट्सऐप की इस हिमाकत पर भारत सरकार का तुरंत रिएक्शन भी आ गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप को उनकी इस पोस्ट को लेकर सरल भाषा में समझा दिया है.
राजीव चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप को दी खुली चेतावनी
राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रिय वॉट्सऐप, आपसे निवेदन है कि भारत के मैप के साथ हुई छेड़छाड़ को जल्द से जल्द ठीक कर दें.'' राजीव चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप के बहाने उन सभी प्लेटफॉर्म्स को भी सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि वे सभी प्लेटफॉर्म जो भारत में बिजनेस करते हैं और/या भारत में अपने बिजनेस को जारी रखना चाहते हैं, उन्हें भारत के मैप का सही इस्तेमाल करना होगा.
Dear @WhatsApp - Rqst that u pls fix the India map error asap.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) December 31, 2022
All platforms that do business in India and/or want to continue to do business in India , must use correct maps. @GoI_MeitY @metaindia https://t.co/aGnblNDctK
वॉट्सऐप ने गलती पर माफी मांगी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
केंद्रीय राज्य मंत्री के इस ट्वीट के बाद वॉट्सऐप ने बिना देरी किए अपनी प्रतिक्रिया दे दी. वॉट्सऐप ने अपनी इस हिमाकत पर माफी मांगते हुए कहा ट्वीट किया और लिखा, ''हमारी अनपेक्षित गलती को लेकर हमें सूचित करने के लिए धन्यवाद मंत्री. हमने स्ट्रीम को तुरंत हटा दिया है, हम इसके लिए माफी मांगते हैं और भविष्य में इसका खास ध्यान रखेंगे.
07:13 PM IST