क्या होता है ड्राई शैंपू और कैसे बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा, Unilever को क्यों इसे मार्केट से वापस मंगाना पड़ा? यहां जानें सब कुछ
अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration- FDA) के अनुसार इस कंपनी के कई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है. ये सभी प्रोडक्ट्स 2021 में बने थे.
जानी-मानी FMCG कंपनी यूनिलीवर ने मार्केट से Dove, Nexxus, Suave, TIGI और TRESemme जैसे तमाम प्रोडक्ट्स वापस लेने के निर्देश दिए हैं. अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration- FDA) के अनुसार इस कंपनी के कई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है, रिपोर्ट के अनुसार ड्राई शैम्पू में बेंजीन (Benzene) की मौजूदगी पाई गई है और इस केमिकल से कैंसर होने की आशंका जताई गई है. ये सभी प्रोडक्ट्स 2021 में बने थे. इसके बाद कंपनी ने 2021 में बने सभी प्रोडक्ट्स को अमेरिकी बाजार से वापस मंगवाया है. आइए आपको बताते हैं कि क्या होता है ड्राई शैंपू और ये कैसे कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है?
क्या होता है ड्राई शैंपू?
ड्राई शैंपू एक ऐसा शैंपू है, जो लिक्विड फॉर्म में नहीं, बल्कि पाउडर के रूप में आता है. ये आमतौर पर एयरोसोल कैन में मिलता है, ताकि इसके जरिए बालों में शैंपू को स्प्रे किया जा सके. ये एकदम शैंपू की तरह ही आपके बालों को क्लीन करने का काम करता है. बिना पानी के आपके बालों का चिपचिपापन दूर कर देता है और बालों को घना दिखाता. रोज बाल धोने के झंझट से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अक्सर इसका इस्तेमाल करती हैं.
ड्राई शैंपू से कैसे पहुंच सकता है नुकसान?
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने अपने रिकॉल नोटिस में कहा है कि ड्राई शैंपू में पाए गए बेंजीन शरीर में कई तरह से प्रवेश कर सकता है. जब आप शैंपू को स्प्रे करते हैं तो बेंजीन बारीक कणों के तौर पर नाक, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए भी शरीर में जा सकता है. इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर का रिस्क बढ़ता है. एफडीए का कहना है कि लोगों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करना चाहिए और अपने पैसे वापस लेने के लिए UnileverRecall.com की वेबसाइट पर विजिट करनी चाहिए.
कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एफडीए के रिकॉल नोटिस के बाद यूनिलीवर ने ट्रेस्मे ड्राई शैम्पू वॉल्यूमाइजिंग व बेड हेड रॉकाहोलिक डर्टी सीक्रेट ड्राई शैम्पू , डव ड्राई शैम्पू वॉल्यूम एंड फुलनेस, डव ड्राई शैम्पू कोकोनट, डव ड्राई शैम्पू फ्रेश एंड फ्लोरल, नेक्सस ड्राई शैम्पू रिफ्रेशिंग मिस्ट, नेक्सस एनर्जी फोम शैम्पू एंड रिवाइव, सुआव ड्राई शैम्पू हेयर रीफ्रेशर आदि प्रोडक्ट्स वापस मंगाए हैं.
01:20 PM IST