बंगाल सरकार ने लगाया मिनी लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज, पार्क से लेकर इन पाबंदियों का हुआ एलान- जानें पूरी गाइडलाइंस
West Bengal Lockdown: बंगला सरकार ने राज्य में मिनी लॉकडाउन घोषित कर दिया है. ऐसे में राज्य में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे.
West Bengal Lockdown: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के साथ-साथ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दे दी. नए वेरिएंट के साथ-साथ कोरोना के मामलें भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इसे कंट्रोल में करने के लिए कई राज्यों में या तो नाइट कर्फ्यू लग गया है, या फिर मिनी लॉकडाउन. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन जैसे पाबंदियों का ऐलान (Lockdown Like Restrictions In Bengal) किया है. ऐसे में राज्य में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. आइए जानते क्या खुला और क्या रहेगा बंद.
क्या खुला-क्या रहेगा बंद
न्यूज़ एजेंसी ANI को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव H.K Dwivedi ने इस बात की जानकारी दी है. जारी हुई गाइडलाइंस में बताया गया कि, 'राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 60% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे. इसमें सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी. इसके साथ रेस्तरां और बार 50% क्षमता के साथ काम करेंगे और रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे. वहीं सिनेमा हॉल भी 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे. और तो और 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी. इसके साथ-साथ लोकल ट्रेन सोमवार से 50% की क्षमता के साथ शाम 7 बजे तक चलेंगी.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा
पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से काफी तेजी से उ पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को बंगाल में संक्रमण के 4,512 मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,061 मामले अधिक हैं. (West bengal guideline) वहीं, अकेले कोलकाता में 2,398 नये मामले सामने आए हैं. राज्य में शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे, जिनमें कोलकाता से 1,954 मामले थे. महामारी से मरने वाले और 9 लोगों में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना से दो-दो लोग हैं. राज्य में संक्रमण की दर पिछले दिन के 8.46 प्रतिशत से बढ़ कर 12.02 प्रतिशत हो गई है.
#COVID19 | All schools, colleges, universities, spas, salons, beauty parlours, zoos, and entertainment parks to be closed in the state from tomorrow: West Bengal Chief Secretary HK Dwivedi pic.twitter.com/7EUObVh6Yy
— ANI (@ANI) January 2, 2022
बंगाल में ओमिक्रॉन के 16 मरीज
बता दें, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक जनवरी को ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. (Bengal me kya khula kya rahega band) अधिकारी ने बताया कि एक संक्रमित ओडिशा से आया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदेश के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया. इन दोंनों मामलों के साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 16 हो गई है.
05:47 PM IST