Weather Update: बदल रहा है मौसम का मिजाज! गरजने वाले हैं बादल; मैदानी इलाकों में हल्की- पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आज से अगले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान थे. लेकिन कुछ दिनों से ठंड कुछ कम हुई है, हालांकि अभी भी शीतलहर चल रही है, लेकिन उसमें कमी देखी गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. साथ ही सुबह-शाम के समय हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके चलते मंगलवार यानी आज राजधानी के मैक्सीमम टेंपरेचर में फिर से गिरावट आने की संभावना है. दिल्ली-यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आज से अगले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पहाड़ी इलाकों, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. आइए जानते हैं आपके राज्य का हाल.
दिल्ली में बढ़ सकती है कड़ाके की ठंड
राजधानी दिल्ली में सोमवार को ठंड में कमी देखी गई है. बीते कुछ दिनों से चल रही गर्म पूर्वी हवाओं के साथ दिल्ली का मैक्सीमम टेंपरेचर 25.9 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है, जो रविवार के मैक्सीमम टेंपरेचर 1.9 डिग्री अधिक और सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था. 4 साल के बाद सोमवार को जनवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
सुबह शाम हो सकती है हल्की बारिश (Rain in Delhi)
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहने और सुबह-शाम हल्की बारिष होने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि दिल्ली के मैक्सीमम टेंपरेचर में मंगलवार को फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी देखी जा सकती है.
IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, दिल्ली और उत्तरी राज्यों में अब मैक्सीमम टेंपरेचर में गिरावट की उम्मीद है, कुछ राज्यों में बादल छाए रहेंगे दिल्ली में ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है, मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है, बुधवार और गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे मैक्सीमम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी.'
दिल्ली का मैक्सीमम टेंपरेचर मंगलवार को 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि बुधवार और गुरुवार को ये 22 डिग्री के आसपास रहेगा. अगले 3 दिनों के लिए दिल्ली का मिनिमम टेंपरेचर 9 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दिल्ली के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बदला मौसम
यूपी में ठंड और शीतलहर के बीच आज मौसम अचानक बदल गया है. मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर और लखीमपुर खीरी में हल्की बारिश देखने को मिला है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. हालांकि, मिनिमम टेंपरेचर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
23 से 27 तारीख के दौरान उत्तर भारत में व्यापक वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. 24 से 26 जनवरी के दौरान यह अपने चरम पर रहेगा. 24 को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. 24 और 25 को उत्तराखंड में भी भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
10:14 AM IST