Cyclone Gulab: आंध्र प्रदेश और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है चक्रवात 'गुलाब', IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 26 सितंबर तक चक्रवात गुलाब के आने का अनुमान लगाया है.
इस चक्रवात को गुलाब चक्रवात के नाम से जाना जाएगा. (Source: PTI)
इस चक्रवात को गुलाब चक्रवात के नाम से जाना जाएगा. (Source: PTI)
Weather Update: आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात का अनुमान लगाया जा रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि 26 सितंबर की शाम तक उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी ओडिशा में एक चक्रवात का अनुमान लगाया जा रहा है.
IMD के अनुमान के मुताबिक इस चक्रवात के अगले 12 घंटों में उत्तरी आंध्र प्रदेश (cyclone in north Andhra Pradesh) और उससे सटे दक्षिणी ओडिशा (South Odisha) के पार करने की संभावना है. इस चक्रवात को 'गुलाब चक्रवात' (Cyclone Gulab) के नाम से जाना जाएगा.
Depression intnsfd into a Deep Depression over North & adj central BoB, likely to intnsify into a CS next 12 hrs & to cross south Odisha north AP coasts around Kalingapatnam by eve of 26Sept.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2021
Cyclone Alert for north AP & adj south Odisha coasts Yellow Message #imd #cyclone pic.twitter.com/9Zru7Ybpm0
26 सितंबर तक आ सकता है चक्रवात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IMD ने ट्वीट कर अपने अलर्ट में कहा, उत्तर और आस-पास के मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक डिप्रेशन बढ़कर डी डीप्रेशन में तब्दील हो रहा है, जिसके अगले 12 घंटों में तेज होकर चक्रवात बनने की संभावना है. इसके 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपट्टनम (Kalingapatnam) के आसपास दक्षिण ओडिशा उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
IMD ने बताया कि NDRF की 15 टीम को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 15 और कोलकाता के लिए 4 टीमों को बाढ़, राहत और बचाव के कार्यों के लिए तैनात किया है.
दोनों राज्यों के लिए जारी है येलो अलर्ट
IMD ने इन दोनों राज्यों में चक्रवात के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. IMD ने अपने ट्वीट में कहा है कि उत्तर आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा तटों के लिए चक्रवात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शुक्रवार को मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा तटों के लिए भी एक चक्रवात का एक अलर्ट जारी किया था.
IMD ने शुक्रवार रात को ट्वीट कर कहा था कि पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन देखा जा रहा है. उत्तर आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा तटों के लिए पूर्व-चक्रवात निगरानी की जा रही है.
12:04 PM IST