Weather Update: दिल्ली में पहाड़ों से ज्यादा ठंड, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार अगले 24 घंटे तक दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं कई राज्यों में बर्फबारी के आसार हैं.
Weather Update: दिल्ली में पहाड़ों से ज्यादा ठंड, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली में पहाड़ों से ज्यादा ठंड, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।भारत मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटे तक दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
Delhi | Smog engulfs Delhi, air quality is in 'Severe' category with an overall AQI of 421. Visuals from Vijay Chowk area pic.twitter.com/n0bGfgLkra
— ANI (@ANI) January 11, 2023
दिल्ली एनसीआर में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चार दिनों तक दिल्ली (Delhi NCR Weather Update) समेत उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर से राहत रहेगी. लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज से लेकर 3-4 दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे कई जगहों पर ठिठुरन बढ़ सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 11 जनवरी से घना कोहरा हो सकता है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.कोहरे के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार में घने कोहरे और शीत लहर को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में पारा 10 डिग्री से कम बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, असम, त्रिपुरा, मेघालय के अनेक इलाकों में आज घना कोहरा (Weather Update) छाया रह सकता है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के कुछ इलाकों में आज और कल बर्फबारी होने की संभावना है.
J&K | A dense layer of fog engulfs Srinagar as the temperature dips to sub-zero here. Bonfire comes to people's rescue as they wrap themselves in thick woollen clothes to brace for the winter season. pic.twitter.com/r9tdkn2cx1
— ANI (@ANI) January 11, 2023
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एयरपोर्ट पर आने वाली कई उड़ानें रद्द
कोहरे का असर एक बार फिर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली 10 फ्लाइट्स और 26 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण दिल्ली में विजिबिलिटी कम हो गई जिससे फ्लाइट्स और ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. जम्मू डिवीजन के मैदानी इलाकों में घने कोहरे और बादलों के कारण जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाली छह उड़ानें रद्द करनी पड़ी. दिल्ली से जम्मू आ रही एक उड़ान को हवाई मार्ग से ही वापस भेजा गया.
26 trains running late in the Northern Railway region due to fog. pic.twitter.com/VqkUyYdIft
— ANI (@ANI) January 11, 2023
दिल्ली में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
ठंड की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान दिल्ली में 9वीं से 12वीं क्लास तक की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहेंगी. दिल्ली में सरकारी के अलावा प्राइवेट स्कूलों में भी 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:11 AM IST