Weather Update: मौसम ने फिर से ली अंगड़ाई! बढ़ने लगी सर्दी, दिल्ली समेत इन राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Updates: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ नजर आएंगे. 23 जनवरी से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
Weather Updates: उत्तर भारत में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. एक ओर जहां दिल्ली, मध्य प्रदेश,यूपी समेत कुछ राज्यों में ठंड से राहत मिली है वहीं, राजस्थान,हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. (Cold Wave) न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली में स्मॉग काफी मात्रा में दर्ज किया गया है. दिल्ली (Delhi Temperature) में रविवार को सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 245 दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां के तापमान में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ नजर आएंगे. 23 जनवरी से मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मध्य प्रदेश में भी सर्दी से राहत मिली है. राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है.आगामी 24 घंटे में रीवा संभाग में बारिश का अलर्ट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हरियाणा पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा है. हिसार इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम कार्यालय के अनुसार, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री कम है. वहीं, अंबाला में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, जबकि करनाल में 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में पारा क्रमश: 4.5 डिग्री, 6.6 डिग्री, 5.6 डिग्री और 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के बठिंडा में रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस, जबकि लुधियाना में 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन राज्यों में चेतावनी जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचे पहाड़ों के लिए 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी और निचले पर्वतों के लिए गरज के साथ छीटें पड़ने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा कि चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और हिमपात की संभावना है. इसने 25 जनवरी तक निचली पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बारिश और मध्यम और ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है.
इस बीच, मनाली में शनिवार को 12 सेंटीमीटर (सेमी), गोंडला में 11 सेमी, डलहौजी में आठ सेमी, कल्पा में सात सेमी, तिस्सा, पूह और हंसा में पांच-पांच सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के कारण कम से कम 328 सड़कों को बंद किया गया है जिनमें लाहौल-स्पीति जिले की 182, कुल्लू की 55, शिमला की 32, किन्नौर की 29, मंडी की 17, चंबा की 11 और कांगड़ा जिले की दो सड़कें शामिल हैं.
कश्मीर में रुक-रुककर हल्की बर्फबारी
कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी के बीच रुक-रुककर हल्की बर्फबारी हुई है. खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर, गांदरबल और कुछ अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुछ अन्य इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई.
राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि करौली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री और पिलानी में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह, सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, चूरू में 4.6 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर में 5.7 डिग्री और धौलपुर में 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
10:15 AM IST