Weather Today: दिल्ली को तपती गर्मी से मिल सकती है राहत, उत्तराखंड पर भारी पड़ सकते हैं अगले 72 घंटे, जानें अपडेट
Weather Today: अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश राहत पहुंचा सकती है. हालांकि, उत्तराखंड में तेज बारिश-आंधी और ओलावृष्टि जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
(प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को हल्की बारिश तेज धूप से तप रहे लोगों को राहत पहुंचाने आ सकती है. अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश राहत पहुंचा सकती है. हालांकि, उत्तराखंड में तेज बारिश-आंधी और ओलावृष्टि जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है. दिल्ली में बुधवार को आंधी और हल्की बारिश के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
gusty winds and hailstorms over the region during next 3-4 hours. Request to follow IMD forecast Bulletins and nowcasts available at https://t.co/AM2L3hjkRW@ndmaindia @DDNewslive pic.twitter.com/NsjfUBJnJA
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 19, 2023
दिल्ली में कैसा है मौसम का मिजाज
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. विभाग के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह लगातार चौथा दिन था, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लगातार तीसरे दिन लू की स्थिति थी.
आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्र में 30 डिग्री सेल्सियस के पार जाने या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर चलने वाली गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. वहीं, तापमान के सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है. इस महीने की शुरुआत में मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के बीच उत्तर-पश्चिमी और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया था. विभाग ने कहा था कि इस अवधि में मध्य, पूर्व और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा दिनों तक लू चलने की आशंका है.
अप्रैल ने दिखाया ताव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दिल्ली में 2022 में अप्रैल का महीना ज्ञात मौसम इतिहास का दूसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना दर्ज किया गया था, जिसमें औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था. पिछले साल अप्रैल में शहर में नौ दिन लू चली थी. इनमें से चार दिन महीने के शुरुआती दस दिनों में पड़े थे, जो 2010 के बाद इस महीने में सर्वाधिक थे. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 28 और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह बीते 12 वर्षों में अप्रैल में दिल्ली में दर्ज सर्वाधिक अधिकतम तापमान था.
उत्तराखंड में अगले 72 घंटे पड़ेंगे भारी
उत्तराखंड में मौसम के लिहाज से पहाड़ से लेकर मैदान तक अगले 72 घंटे भारी पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के जनपदों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के लिए ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी करते किया है. उसने कहा है कि कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से (झक्कड़) आंधी-तूफान चलने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश
पूवार्नुमान के मुताबिक, 19 और 20 अप्रैल को उत्तराखंड के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है जिसकी गति बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. वहीं, राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में बारिश, आंधी की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश या आंधी आने का अनुमान जताया है. केंद्र शासित प्रदेश में मंगलवार को कुछ ऐसा ही मौसम रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस बीच, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री, पहलगाम में 5.4 और गुलमर्ग में 2 डिग्री सेल्यिस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में, कारगिल में 3.3 डिग्री और लेह में 1.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 17.4, कटरा में 16, बटोटे में 10.1, बनिहाल में 10.2 और भद्रवाह में 11.9 डिग्री सेल्यिस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:07 PM IST