Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट..24 ट्रेनें लेट
भीषण सर्दी और घने कोहरे के चलते आवागमन पर भी सीधा असर पड़ रहा है. हर दिन कई फ्लाइट और ट्रेन देरी से चल रही हैं. इन हालातों के बीच IMD ने भी दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में भीषण सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है.
राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का बुरा हाल है. कोहरे और ठंड के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. सर्दी से बचने के लिए जहां घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं सड़कों पर लोग अलाव जलाकर ताप रहे है. वहीं घने कोहरे के चलते आवागमन पर भी सीधा असर पड़ रहा है. हर दिन कई फ्लाइट और ट्रेन देरी से चल रही हैं. इन हालातों के बीच IMD ने भी दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में भीषण सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में 11 जनवरी से 17 जनवरी का हाल
दिल्ली-एनसीआर में 11 जनवरी की सुबह हल्का कोहरा रहा, लेकिन गलन और ठिठुरन जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और कोहरे का सिलसिला कुछ दिन और जारी रहेगा. IMD के अनुसार 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. वहीं 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री और हल्का कोहरा रहने की संभावना है. 13 जनवरी को हल्का कोहरा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री रह सकता है. 14 जनवरी को कोहरा थोड़ा ज्यादा होगा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तक जा सकता है.
15 जनवरी यानी मकर संक्रान्ति के दिन भी कोहरा ज्यादा रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं 16 और 17 जनवरी की सुबह भी कोहरा छाए रहने और तापमान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री रह सकता है.
24 ट्रेनें लेट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सर्दी के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है, वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इंडियन रेलवे की ओर से 24 ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जो दिल्ली से देरी से चल रही हैं. यहां देख लें उनके नाम और घर से निकलने से पहले इनका रनिंग स्टेटस जरूर देख लें.
24 Train to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions pic.twitter.com/OiRjC42YPM
— ANI (@ANI) January 11, 2024
09:00 AM IST