Water Supply in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में होगी पानी की दिक्कत, जल बोर्ड ने जारी की लिस्ट
Water supply in Delhi: दिल्ली में कई इलाकों में लोगों को आज (रविवार) पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा.
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
Water supply in Delhi: दिल्ली में कई इलाकों में लोगों को आज (रविवार) पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल यमुना में प्रदूषण और शैवाल बढ़ने की वजह से दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई कम हो गई है. इस वजह से नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दिल्ली कैंट और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आएगा.
रविवार को होगी पानी की दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने एनसीआर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित होने की जानकारी दी है. बोर्ड ने यमुदा नदी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वजीराबाद (Wazirabad Water Treatment Plant), चंद्रावल (Chandrawal Water Treatment Plant) और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Okhla Water Treatment Plant) में पानी के प्रोडक्शन में कमी का फैसला लिया है.
इन इलाकों में प्रभावित रहेगी सप्लाई
जल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इसकी वजह से सिविल लाइंस, हिंदू राव हॉस्पिटल और इसके आसपास के इलाके, कमला नगर, शक्ति नगर और इसके आसपास के इलाके, करोल बाग, पहाड़गंज और NDMC के इलाके, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर (ईस्ट और वेस्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रदुरी और इसके आसपास के इलाकों में पानी की दिक्कत हो सकती है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
इसी तरह कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, आंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर और इसके आसपास के इलाके, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्स., ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और इसके आसपास के इलाके, कंटेनमेंट एरिया के हिस्से और साउथ दिल्ली में भी पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है.
दिल्ली जल बोर्ड ने दी सलाह
वहीं दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वो पानी का सही इस्तेमाल करें. बोर्ड के मुताबिक हालांकि लोगों को टैंकर द्वारा पानी मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं. जल बोर्ड ने कहा है कि पानी की दिक्कत होने पर लोग उसके कॉल सेंटर में 1916 नंबर पर कॉल करके टैंकर मंगा सकते हैं. माना जा रहा है कि शाम तक पानी की सप्लाई ठीक हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
11:02 AM IST