शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. डाओ 175 अंक ऊपर बंद हुआ. कंज्यूमर सेंटीमेंट डाटा (Consumer Sentiment Data) अनुमान से बेहतर रहे. पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर्स इंडेक्स ( Personal Consumption Expenditure) अनुमान से ज्यादा रहा. बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.75% के ऊपर पहुंच गई. टेस्ला (Tesla) का शेयर 2% नीचे बंद हुआ. एल्फाबेट (Alphabet) 1% ऊपर चढ़ा. रूस की तेल उत्पादन घटाने की धमकी से क्रूड को सपोर्ट मिला. ब्रेंट क्रूड $84 के पास पहुंच गया.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.