भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार दूसरे दिन भी कमजोर रहे. Dow Jones पर 400 अंको की रेंज में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. हालांकि कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार संभला और Dow Jones 300 अंक सुधरकर सपाट बंद हुआ. Russell 2000 इंडेक्स 0.75% फिसला. नतीजों के दम पर बेड बाथ एंड बियॉन्ड 25% उछला. कई फेड स्पीकर्स के भाषण से बाजार के मूड पर असर पड़ा. UK ने बजट में टैक्स बढ़ाया, खर्च कम करने का प्रस्ताव रखा. इसी बीच पाउंड में 1% की गिरावट आई.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.