उतार-चढ़ाव के बीच US में मिलाजुला कारोबार रहा. 550 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच Dow 30 अंक नीचे बंद हुआ. जबकि, IT शेयरों में दमदार तेजी से Nasdaq 1% उछला.नए प्रोडक्ट्स के ऐलान के दम पर Alphabet का शेयर 4% उछला. इसके अलावा गूगल ने अपना पहला और मचअवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन (Google Foldable smartphone) पिक्सल फोल्ड (Pixel Fold) लॉन्च कर दिया है. Google ने सर्च के लिए जेनेरेटिव AI जोड़ा. Microsoft और Apple के शेयरों में 1-2% की तेजी देखी गई. अच्छे नतीजों के बाद First Citizens Bank का शेयर 8% उछला. अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.9% पर आ गई जबकि अनुमान 5% का था.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.