विनिवेश से जुड़ी 3 बड़ी खबरें; 3-4 महीने में IDBI बैंक का विनिवेश पूरा होने की उम्मीद, जानिए पूरी डिटेल्स यहां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Apr 19, 2023 10:17 AM IST
3-4 महीने में IDBI बैंक का विनिवेश पूरा होने की उम्मीद है. जल्द SCI की बिक्री के लिए मंगाई जाएंगी बोलियां. सरकार की NMDC स्टील प्लांट में 50.79% हिस्सा बेचने की योजना है. जानिए पूरी डिटेल्स तरुण शर्मा से.