4 साल में 24% बढ़ी Cold Drinks की खपत, जानिए 1 परिवार कितनी पीता है?
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Fri, Aug 04, 2023 11:07 AM IST
भारतीय घरों में कोल्ड ड्रिंक को वेलकमिंग ड्रिंक के तौर पर सर्व किया जाता है, बच्चे और बड़े दोनो की ही ये फेवरेट चीज है. यही कारण है की कोल्ड ड्रिंक्स की खपत चार सालों में 24% तक बढ़ गई है ये बात कैंटा अपनी रिपोर्ट में बता रहा है. रिपोर्ट में जारी आंकड़ों को इस वीडियो में समझिए.