Budget ki ABCD: बजट से पहले जानिए क्या होता है Custom Duty?
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Sat, Jan 21, 2023 01:13 PM IST
Budget ki ABCD: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी. 'जी बिजनेस' ने Budget पेश होने से पहले आम लोगों के लिए एक खास सीरीज 'बजट की ABCD'सीरीज शुरू की है, जिसमें बजट से जुड़े शब्दों को आसान भाषा में समझाया गया है. यहां समझिए कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) क्या होता है.