Vibrant Gujarat: पेश होगा उड़ती कार का मॉडल, 5 देशों के PM करेंगे शिरकत
वाइब्रंट गुजरात (Vibrant Gujarat) ग्लोबल समिट के 9वें एडिशन का आगाज 18 जनवरी को होने जा रहा है.
वाइब्रेंट गुजरात में 30 देशों के वित्त मंत्री शामिल होंगे (फोटो- जी बिजनेस)
वाइब्रेंट गुजरात में 30 देशों के वित्त मंत्री शामिल होंगे (फोटो- जी बिजनेस)
वाइब्रंट गुजरात (Vibrant Gujarat) ग्लोबल समिट के 9वें एडिशन का आगाज 18 जनवरी को होने जा रहा है. इस बार भी देश-विदेश के जानेमाने कारोबारी समेत उद्योग जगत की हस्तियां समिट में मौजूद रहने वाली हैं. इसमें नए निवेश, नई लॉन्चिंग और आने वाले दशक का रोडमेप भी तैयार होगा. 'शेपिंग ए न्यू इंडिया' थीम पर आयोजित इस समिट में 'नए भारत' का आगाज भी होगा. वाइब्रंट गुजरात को लेकर राज्य सरकार का पूरा एक्शन में आ गया है. खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वाइब्रंट समिट के आयोजित स्थल गांधीनगर के महात्मा मंदिर का जायजा लेने पहुंचे हैं. आइये हम आपको इस वाइब्रंट समिट की कुछ रोचक बातें बताते हैं-
1. इस समिट में 30 हजार से ज्यादा देश विदेश से मेहमान आएंगे.
2. समिट में 26 हजार छोड़ी-बड़ी कंपनी हिस्सा ले रही हैं.
3. गांधीगर में हेलीपेड ग्राउंड पर ग्लोबल ट्रेड शो होगा, जिसमे 1200 से अधिक कंपनी हिस्सा ले रही हैं.
4. 5 देश के प्रधानमंत्री और 21 देश के वित्तमंत्री रहेंगे मौजूद.
5. समिट में 19 जनवरी को 'अफ्रीका डे' मनाया जायेगा. इसमें अफ्रीका खंड के 54 देशों में से 45 देश हिस्सा लेंगे.
6. ग्लोबल ट्रेड शो में MSME के लिए अलग थीम पेवेलियन.
इसके आलावा गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर, मेन्युफेक्चरिंग, एज्युकेशन, हेल्थ, सोशल सेक्टर में बड़ा निवेश आने की खुद मुख्यमंत्री ने संभावना जताई है. 8वीं समिट में 25000 MoU साइन हुए थे जो इस बार बढ़कर 30 हज़ार के पार हो जायेगा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है, 'समिट विकास यात्रा बन जाएगी. गुजरात में बड़े पैमाने पर रोजगार और निवेश भी होगा.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी
देश की जानीमानी कंपनियां इस समिट में गुजरात में अपने निवेश का प्लान पेश करेंगी. इसमें रिलायंस इंडस्ट्री, अदानी ग्रुप, टाटा ग्रुप, एलएनटी, जायडस कैडिला, टॉरेंट फार्मा समेत कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. अशोक लेलैंड अपनी पहली फुल कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक बस भी लॉन्च करेगी, जिसका अनावरण खुद प्रधानमंत्री करने वाले हैं और जल्द ही इलेक्ट्रिक बस अहमदाबाद की सड़कों पर भी दौड़ती मिलेगी.
अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रॉनिक व्हीक्लस हेड कार्तिक अथमनाथन ने बताया, 'वाइब्रेंट समिट में पीएम और सीएम हमारी इलेक्ट्रिक बस का अनावरण करेंगे और जल्द ही हम अहमदाबाद के सड़कों पर इस बस को रन करेंगे.'
समिट में पेश होगा उड़ती कार का मॉडल
इस समिट में नीदरलैंड की कंपनी के द्वारा उड़ती कार का मॉडल भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा महात्मा मंदिर के ठीक सामने स्थित सॉल्ट माउंट पर 3D फिल्म भी दिखाई जाएगी और इस सेवा का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि वाइब्रेंट समिट वाकई यादगार बन जाएगा. साथ ही साथ गुजरात में ढेर सारा निवेश आएगा और रोजगार भी बढ़ेगा ऐसी उम्मीद समिट से लगाई जा रही है.
03:53 PM IST