वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में इस कंपनी ने पेश किए 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल, जल्द ऑटो बाजार में देंगे दस्तक
Vibrant Gujarat Global Summit Latest News: देश में लीडिंग इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Wardwizard Innovations & Mobility Ltd ने 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है.
Vibrant Gujarat Global Summit Latest News: देश में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण शुरू हो गया है. ऐसे में देश में लीडिंग इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Wardwizard Innovations & Mobility Ltd ने 6 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है. बता दें कि देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए अब कई कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग पर फोकस कर रही है. इसी सिलसिले में इस इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में अपने 6 कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है. हालांकि ये मॉडल सिर्फ कॉन्सेप्ट हैं और इनके कोई फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है.
कंपनी ने पेश किए 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
इन 6 कॉन्सेप्ट मॉडल में कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शामिल हैं. ये स्कूटर "Joy e-bike” प्रोग्राम के तहत तैयार होंगे. इसके अलावा 4 इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल को दिखाया गया है, जो Joy e-rik प्रोग्राम के तहत तैयार किए जाएंगे.
कंपनी ने इस समिट में 2 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. ये स्कूटर काफी टेक्नोलॉजी एडवांस स्कूटर होंगे. इसके अलावा कंपनी ने 4 कमर्शियल व्हीकल को पेश किया है, जिसमें Golf Cart (6 seater), Garbage Vehicle, E-Cart और E-Loader Vehicle शामिल है.
कंपनी ने पेश की नई टेक्नोलॉजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इन कॉम्सेप्ट मॉडल के अलावा कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी को भी पेश किया है. इस टेक्नोलॉजी को दिखाने के लिए कंपनी ने हाइड्रोजन बेस्ड फ्यूल सेल पावर्ड स्कूटर प्रोटोटाइप को शोकेस किया. बता दें कि मौजूदा समय में अभी ये मॉडल R&D स्टेज़ पर हैं. कंपनी का कहना है कि जब टेक्नोलॉजी पूरी तरह से डेवलेप हो जाएगी, तो उसे सभी वेरिएंट्स में शामिल कर लिया जाएगा.
कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ साइन किया MoU
बता दें कि हाल ही में Wardwizard Innovations & Mobility Ltd ने गुजरात सरकार के साथ 2000 करोड़ रुपए का MoU साइन किया है. इस समझौते के तहत कंपनी टू और थ्री इलेक्ट्रिक व्हीकल पर रिसर्च और डेवलेपमेंट्स का काम करेगी. इसके अलावा लीथियम आयन सेल का प्रोडक्शन समेत दूसरे काम पर फोकस करेगी. इससे राज्य में 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
02:23 PM IST