Vibrant Gujrat Summit 2024: गुजरात में लगेगा दुनिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, हर साल होगा 2.4 करोड़ टन का प्रोडक्शन, लक्ष्मी मित्तल ने की घोषणा
Vibrant Gujrat Global Summit 2024: गुजरात में चल रहे वाइब्रेंट ग्लोबल समिट में आर्सेलर ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा है कि गुजरात में सबसे बड़ा स्टील प्लांट लगेगा.
Vibrant Gujrat Global Summit 2024: आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बुधवार को कहा कि आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) गुजरात के हजीरा में दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट बना रही है. ग्लोबल स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल जापान की निप्पॉन के साथ भारत में संयुक्त उद्यम संचालित करती है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन के 10वें एडिशन में इसकी घोषणा की है.
Vibrant Gujrat Global Summit 2024: प्लांट की उत्पादन क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष, गुजरात सरकार के साथ साइन हुआ MOU
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (VGGS) के यहां आयोजित 10वें एडिशन में लक्ष्मी निवाल मित्तल ने कहा कि प्लांट की उत्पादन क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी. इसके 2029 तक तैयार होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में कंपनी ने हजीरा संयंत्र के दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार के साथ MOU पर साइन किए हैं. मित्तल ने कहा कि हजीरा संयंत्र के पहले चरण का काम 2021 में शुरू किया गया था और 2026 तक इसका उद्घाटन किया जा सकता है.
Vibrant Gujrat Global Summit 2024: पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया गया था भूमि पूजन, 2029 में परियोजना का होगा दूसरा चरण
लक्ष्मी निवास मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में संयंत्र का भूमि पूजन किया गया था. मित्तल ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार के सहयोग से कंपनी 2029 तक सूरत के पास परियोजना के दूसरे चरण को शुरू करेगी. हालांकि, उन्होंने हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े एकल स्थान एकीकृत इस्पात संयंत्र के निर्माण के लिए अनुमानित निवेश को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. मित्तल ने कहा कि गुजरात में निष्पक्ष, पारदर्शी तथा नीति संचालित शासन है.
Vibrant Gujrat Global Summit 2024: ग्रीन हाइड्रोजन में भी निवेश कर रही है कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्टील बहुत महत्वपूर्ण है। मित्तल ने कहा कि आर्सेलर मित्तल केवल इस्पात में नहीं, बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन में भी निवेश कर रही है. आपको बता दें कि वाइबरेंट गुजरात ग्लोबल समिट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत ने पिछले आठ-नौ साल में 595 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया है. 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था 30,000 अरब डॉलर की होगी.'
04:41 PM IST