बड़ी खबर! गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा, जानें क्या रही उनकी प्रतिक्रिया
Gujarat chief minister resigns: रुपाणी ने गुजरात की जनता और पार्टी लीडरशिप का आभार जताया. रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
विजय रुपाणी ने कहा कि मेरे इस्तीफा देने से एक नए नेता को मौका मिलेगा. (PTI)
विजय रुपाणी ने कहा कि मेरे इस्तीफा देने से एक नए नेता को मौका मिलेगा. (PTI)
Gujarat chief minister resigns: गुजरात (Gujarat) से बड़ी खबर है. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. रुपाणी ने गुजरात की जनता और पार्टी लीडरशिप का आभार जताया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लगातार सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफा देने से एक नए नेता को मौका मिलेगा. मुझे 5 साल के लिए जिम्मेदारी मिली थी और यह भी मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए बड़ी बात है.
भारतीय जनता पार्टी अगला चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी
रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगला चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी. चुनाव में जीत भी हासिल करेगी. रुपाणी (Vijay Rupani) ने कहा कि मुझे इस जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी अलग-अलग समय में जिम्मेदारियां तय करती है. मेरा इस्तीफा इसी से जुड़ा है. हम सभी लोग एकगुट होकर गुजरात के लिए काम करेंगे.
विधानसभा चुनाव होने से लगभग सवा साल पहले इस्तीफा
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने से लगभग सवा साल पहले इस्तीफा दिया हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि रूपाणी ने किन कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है, जहां 182 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं. रूपाणी (65) ने दिसंबर 2017 में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस्तीफे की वजह पूछने पर रुपाणी का जवाब
इस्तीफे की वजह पूछने पर रुपाणी ने कहा कि भाजपा में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह रिले रेस की तरह है. इसमें एक कार्यकर्ता दूसरे को मशाल सौंपता है. राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस बारे में फैसला करेगी. उन्होंने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ मतभेदों की बात को खारिज कर दिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
उत्तराधिकारी पाटीदार समुदाय से होने की अटकलें
रूपाणी जैन समुदाय से आते हैं, जिसकी राज्य में करीब दो प्रतिशत आबादी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस तरह की अटकलें हैं कि उनका उत्तराधिकारी पाटीदार समुदाय से हो सकता है. रुपाणी पहली बार 7 अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला था. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद दूसरी बार राज्य की बागडोर संभाली. इस साल 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल पूरा करने वाले रूपाणी शनिवार को सरदारधाम भवन के उद्घाटन में उपस्थित थे, जिसमें मोदी ने ऑनलाइन शिरकत की.
04:59 PM IST