गुजरात बनेगा Semiconductor का हब- वेदांता चेयरमैन
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा और भारत में सिलकॉन वैली बनाने के लिए यह सबसे उचित स्थान है.
भारतीय समूह वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta Chairman Anil Agarwal) ने भारत के लिए महत्वाकांक्षी सेमीकंडक्टर विनिर्माण योजनाओं की रूपरेखा का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि वैश्विक खनन कंपनी ने एक विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी भागीदार की पहचान की है और उसके साथ समझौता किए जाने की प्रक्रिया जारी है.
गुजरात बनेगा भारत का सिलिकॉन वैली
उन्होंने कहा, ‘‘ वेदांता सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जैसी प्रतिक्रिया हमें जापान, कोरिया, अमेरिका में मिली है… गुजरात के आसपास एक पारिस्थितकी तंत्र तैयार किया जाएगा और हमने इसके लिए 100 सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.’’ उन्होंने ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ (Semicon India 2023) को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा और ‘‘भारत में सिलकॉन वैली बनाने के लिए यह सबसे उचित स्थान है.’’
सरकार से अनुमति का इंतजार
वेदांता सेमीकंडक्टर एंड डिस्प्ले के वैश्विक प्रबंध निदेशक आकर्ष के हेब्बर ने कहा कि उनकी कंपनी सेमीकंडक्टर तथा डिस्प्ले फैब्स की संशोधित योजना के लिए सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार करेगी. हेब्बर ने एक बयान में कहा, ‘‘अनुमति मिलने के तुरंत बाद निर्माण शुरू करेंगे और हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 PM IST