वैष्णो देवी के दर्शन होंगे और आसान, कटरा के इंटर मॉडल स्टेशन से बनेगी बात! अमरनाथ यात्रियों के लिए भी बनेगा नया मार्ग
वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को यात्रा करने में अब और भी ज्यादा आसानी मिलने वाली है. वैष्णो देवी के दर्शन करने आ रहे यात्रियों को अब कटरा के IMS यानी कि इंटर मॉडल स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसकी मदद से यात्रियों की यात्रा भी आसान हो जाएगी.
वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को यात्रा करने में अब और भी ज्यादा आसानी मिलने वाली है. वैष्णो देवी के दर्शन करने आ रहे यात्रियों को अब कटरा के IMS यानी कि इंटर मॉडल स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसकी मदद से यात्रियों की यात्रा भी आसान हो जाएगी. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंटर मॉडल स्टेशन (आईएमएस) एक 'विश्वस्तरीय' परियोजना होगी जो माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएगी.
अमरनाथ यात्रियों की सुविधा पर फोकस
गडकरी ने यह भी घोषणा की कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 5300 करोड़ रुपए की लागत से 110 किलोमीटर लंबा अमरनाथ मार्ग बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कटरा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कटरा में स्थापित किया जाने वाला आईएमएस श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निर्मित एक विश्वस्तरीय अत्याधुनिक परियोजना होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
जम्मू-कश्मीर के लिए 20-22 प्रस्ताव
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं. 25,000-30,000 करोड़ रुपए के रोपवे और केबल कारों के 20 से 22 प्रस्ताव हैं, जिस पर हम काम कर रहे हैं. इसमें सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी और केंद्रशासित प्रदेश आत्मनिर्भर और समृद्ध होगा.
दिल्ली-अमृतसर कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
बता दें कि आने वाले समय में दिल्ली से कटरा जाने का समय भी घटने वाला है. मौजूदा समय में दिल्ली से कटरा जाने में 12-14 घंटे का सफर लगता है लेकिन बहुत जल्द ये सफर 6 घंटे तक सीमित हो सकता है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली-अमृतसर कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बना रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि ये एक्सप्रेसवे दिसंबर तक तैयार हो जाएगा. इससे सड़क मार्ग अब के मुकाबले और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. इसकी लंबाई 670 किलोमीटर होने वाली है. एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद दूरी भी 58 किमी कम हो जाएगी.
09:39 AM IST