Uttar Pradesh:युवाओं के लिए शानदार मौका, फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट में एडमिशन शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Uttar Pradesh: प्रदेश के युवा अब फॉरेंसिक साइंस से जुड़े क्षेत्रों में भी करियर बना सकेंगे. सरकार ने राजधानी लखनऊ स्थित ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’(UPSIFC) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Uttar Pradesh: प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के युवा अब फॉरेंसिक साइंस से जुड़े क्षेत्रों में भी करियर बना सकेंगे. जिसके लिए राजधानी लखनऊ के UPSIFC में एकेडमिक सेशन 2023-24 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि, इस संस्थान से पढ़ाई करने वाले छात्र न सिर्फ फॉरेंसिक साइंस जैसे विषयों में विशेषज्ञ बनेंगे, बल्कि उनकी मदद से प्रदेश सरकार आपराधिक मामलों की वैज्ञानिक पद्धति से जांच को समय से पूरा करने में भी सक्षम हो सकेगी.
राज्य सरकार के प्रवक्ता का बयान
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कैंडिडेट्स 22 मई तक इस कोर्स (syllabus) के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर युवा भी इस पाठ्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे, क्योंकि सरकार ने इसके लिए बेहद कम शुल्क रखा है और प्रदेश के पहले फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का एकेडमिक सेशन जुलाई के दुसरे सप्ताह से की शुरुआत हो जाएगा.
160 छात्रों का होगा दाखिला
उन्होंने बताया कि फिलहाल इंस्टीट्यूट में अभी फॉरेंसिक से जुड़े पांच सिलेबस शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें कुल 160 छात्रों का एडमिशन किया जाएगा. इन सभी कोर्सेज का शुल्क 12 हजार प्रति सेमेस्टर रखा गया है. UPSIFC के डायरेक्टर डॉक्टर जी. के. गोस्वामी ने बताया कि फॉरेंसिक से जुड़े पांच पाठ्यक्रम BSC/MSC फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन, पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन डीएनए फॉरेंसिक और पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक बैलिस्टिक एवं एक्स्प्लोसिव्स शुरू किए जा रहे हैं. इसमें BSC/MSCफॉरेंसिक साइंस पांच साल का कोर्स है. जबकि चारों डिप्लोमा कोर्स एक-एक वर्ष के हैं.
एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरुरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
डायरेक्टर गोस्वामी ने बताया कि अभी के लिए BSC/MSC फॉरेंसिक साइंस कोर्स में 40 छात्र और चारों डिप्लोमा कोर्स में फिलहाल 30-30 छात्र एडमिशन ले सकेंगे. लेकिन आने वाले समय में मांग के अनुसार नये कोर्स शुरू करने के साथ सभी कोर्स के सीटों में इजाफा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, BSC/MSC फॉरेंसिक साइंस में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना जरूरी है तथा उसने 12वीं की पढ़ाई Physics, Chemistry, Biology और Maths सब्जेक्ट से की हो. प्रवेश के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत अंक जबकि एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थी के 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST