व्यापार करते हैं तो ध्यान दें! उत्तर प्रदेश के इस शहर में होने वाला है पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो, मिलेगा पुरस्कार
International Trade Fare Show in UP: ट्रेड शो का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी और उनकी आगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंप गई है.
International Trade Fare Show in UP: अगले महीने उत्तर प्रदेश में पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो का आयोजन होने वाला है. उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होगा. ट्रेड फेयर में प्रदेश की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन व प्रमुख उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी. ट्रेड शो का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी और उनकी आगवानी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंप गई है.
प्रशासन को दिए गए निर्देश
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, ईपीसीएच के चेयरमैन राकेश कुमार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों संग एक्सपो मार्ट में बैठक की और संबंधित महकमों को आवश्यक निर्देश दिए.
सीईओ एनजी रवि कुमार ने ईपीसीएच से कहा कि आधुनिक उत्तर प्रदेश की झलक दिखाने के लिए इससे बढ़िया प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता. इसलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या फिर, पूर्वांचल, अवध क्षेत्र हो या फिर ब्रज क्षेत्र, सभी जगहों की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत, खान-पान, वेश-भूषा, पर्यटन व प्रमुख उत्पादों की प्रस्तुति इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखनी चाहिए. अलग-अलग टीमें बनाकर इन लोगों से संपर्क करने और ट्रेड फेयर में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने को कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीईओ ने एनसीआर के सभी शिक्षण संस्थानों से संपर्क करने को कहा है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर के अन्य शहरों की आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों को ट्रेड फेयर में बुलाने को कहा है. ट्रेड फेयर में जन सहभागिता के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग-बैनर लगाए जाएंगे.
इन संस्थाओं के होंगे स्टॉल
ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के खुद के स्टॉल होंगे, जिन पर तीनों प्राधिकरणों की उपलब्धियां, वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की जाएगी. ट्रेड फेयर के दौरान लोक कलाकार प्रतिदिन सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी कलाओं को प्रदर्शित करेंगे.
अच्छा व्यापार करने वालों को मिलेगा पुरस्कार
सीईओ ने ट्रेड फेयर से युवाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से उद्यमियों व व्यापारिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा. ट्रेड शो में अच्छा व्यापार करने वाले उत्पादकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रदर्शनी में अलग-अलग सेक्टरों से जुड़े 2000 से अधिक उत्पादन और निर्यातक भाग लेंगे.
इंडिया एक्सपो मार्ट के 15 हॉल में करीब 50 हजार वर्ग मीटर में लगने वाली प्रदर्शनी में एक जनपद एक उत्पाद जैसे बनारस की गुलाबी मीनाकारी व सिल्क, बांदा का संजर स्टोन, कन्नौज का इत्र, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद का ब्रास वेयर, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी भी प्रदर्शित की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:22 PM IST