UP Election 2022: PM मोदी ने ट्रांसफर किए 1000 करोड़ रुपए, 16 लाख महिलाओं को मिला फायदा
UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रयागराज में 116 लाख महिलाओं को फायदा दिया और उनके खाते में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इसके अलावा पीएम मोदी सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशियन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स का भी शिलान्यास किया.
UP Election 2022: आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी की महिलाओं को बहुत बड़ी सौगात दी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 16 लाख महिलाओं के खाते में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं. इस योजना के तहत स्वंय सहायता समूहों (SHGs) को 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के दौरे पर हैं.
महिलाओं का होगा सशक्तिकरण
बता दें कि प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने SHGs समूहों के तहत आने वाली महिलाओं के खाते में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की करीब 16 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
a
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1 लाख लाभार्थियों को भी पैसा ट्रांसफर किया है. इससे बाल लड़कियों को सहायता मिलेगी. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशियन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स का भी शिलान्यास किया है.
Prayagraj: PM transfers Rs 1000 cr in bank accounts of various SHGs, also transfers money to over 1 lakh beneficiaries of Mukhya Mantri Kanya Sumangala Scheme,which provides assistance to girl child. He also laid foundation stone of 202 Supplementary Nutrition Manufacturing Units pic.twitter.com/4r7USB7yjU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2021
कार्यक्रम में शामिल हुईं 2 लाख महिलाएं
महिला सशक्तिकरण (Women Empowement) पर केंद्रित इस कार्यक्रम में 2 लाख महिलाएं शामिल हुई हैं. प्रधानमंत्री के इस फंड की मदद से 80 हजार SHG को कम्यूनिटी इंवेस्टमेंट फंड (CIF) के तहत पैसे मिलने वाले हैं. वहीं एसएचजी को 1.10 लाख रुपए मिलेंगे. इनके अलावा 60 हजार एसएचजी को 15-15 हजार रुपए के हिसाब से रिवॉल्विंग फंड भी मिलेगा.
ED का बड़ा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा गिरफ्तार
सखियों को मिलेंगे 4000 रुपए
इस कार्यक्रम में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सखियों को भी पैसे मिल रहे हैं. पीएम मोदी ने सखी के रूप में काम करने वाली 20 हजार महिलाओं को पहले महीने के स्टाइपेंड के तौर पर 4,000-4,000 रुपए ट्रांसफर किए.
सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशियन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स की रखी नींव
इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) ने 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशियन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स का भी शिलान्यास किया है. ऐसे हर यूनिट पर एक करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है. इन्हें SHG की ओर से बनाया जाएगा.
03:32 PM IST