भारत के UPI की फ्रांस में एंट्री, Eiffel Tower से होगी शुरुआत....जानें इमैनुएल मैक्रों के दौरे की बड़ी बातें
फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरे में कई महत्वपूर्ण डील हुई. जैसे UPI का इस्तेमाल अब फ्रांस में होगा. इसके अलावा डिफेंस, एयरोस्पेस में कई समझौते हुए हैं.
भारत और फ्रांस के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके साथ में दोनों देश के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. दोनों देश के बीच डिफेंस इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप की गई है. इसके लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और फ्रांस के मिनिस्ट्री ऑफ आर्म्ड फोर्सेस के बीच करार हुआ है.
स्पेस और टेक्नोलॉजी फील्ड में कई करार
स्पेस सेगमेंट में न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और एरियन स्पेस SAS फ्रेंच रपब्लिक के बीच MOU साइन किया गया है. सिविल एविएशन के लिए टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड और एयरबस के बीच H125 हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार हुआ है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और फ्रेंच साइंस डिपार्टमेंट के बीच को-ऑपरेशन अग्रीमेंट किया गया है.
India-France Strategic Partnership can help build prosperity: Joint Statement
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/y0CWcVYwcu#India #France #StrategicPartnership pic.twitter.com/jGiMe9CLkM
UPI से फ्रांस में होगा पेमेंट
इसके अलावा फ्रांस अपने देश में UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लागू कर रहा है. एफिल टावर पर इसका पहला ट्रांजैक्शन पूरा किया जाएगा. इंडियन टूरिस्ट वहां इंडियन करेंसी में यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. उन्हें अब कैश लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी.
दोनों एक दूसरे देश में कॉन्सुलेट खोलेंगे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दोनों देश के बीच सोलर पावर को लेकर अलायंस हुआ है और STAR-C प्रोग्राम के तहत सेनगर में सोलर एकेडमी खोला जाएगा. हैदराबाद में फ्रांस का ब्यूरो खुलेगा और फ्रांस के मार्सली में इंडियन कॉन्सुलेट खोला जाएगा. दोनों देश के बीच माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप अग्रीमेंट किया गया है.
इंडियन स्टूडेंट्स को 5 साल का स्पेशल वीजा
5 साल की वैलिडिटी वाली Schengen Visa को इंडियन मास्टर्स एलुमनी को जारी किया जाएगा. यह वीजा उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो फ्रेंच इंस्टीट्यूशन से अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. इसके अलावा 2025 में फ्रांस में होने वाले यूनाइटेड नेशन ओसियन कॉन्फ्रेंस को भारत सपोर्ट करेगा.
11:25 AM IST