Republic Day 2024 के चीफ गेस्ट इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी आज जाएंगे जयपुर, जानिए उनके कार्यक्रम का शेड्यूल
Republic Day 2024 Chief Guest in Jaipur: आज नेशनल टूरिज्म डे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर दौरा होगा. इस बीच वो जयपुर की तमाम ऐतिहासिक जगहों का दौरा करेंगे. यहां जानिए उनके कार्यक्रम का शेड्यूल.
Republic Day 2024 Chief Guest Emmanuel Macron Jaipur Visit: गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day 2024) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वो जयपुर के तमाम ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर के हवा महल की विजिट के दौरान वहां की स्थानीय दुकानों से खरीददारी करेंगे. खरीददारी करते समय वे पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेहमानों का स्वागत करेंगे. फिलहाल इस VVIP विजिट की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
French President Macron, PM Modi likely to use UPI for transaction at Hawa Mahal in Jaipur
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/7bE1BH1LTk#India #EmmanuelMacron #PMModi #Jaipur pic.twitter.com/Pa4HZ7smoH
ये है पूरा शेड्यूल
जानकारी के अनुसार दोपहर 2:30 बजे फ्रांसीसी राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद उन्हें आमेर फोर्ट ले जाया जाएगा. आमेर फोर्ट में मैक्रों करीब दो घंटे रुकेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. आमेर फोर्ट से शाम करीब 5:15 बजे वे जंतर मंतर के लिए रवाना होंगें.
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी करीब 4.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेहमानों का स्वागत करेंगे. राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. जयपुर एयरपोर्ट से निकलकर शाम करीब 5 बजे वो सिटी पैलेस पहुंचेंगे और शाम 5:20 बजे सिटी पैलेस से जंतर मंतर पहुंचेंगे. जंतर-मंतर पर वो फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और करीब आधे घंटे दोनों वहीं पर रुकेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
शाम 6 बजे वे जंतर-मंतर से रोड शो में शामिल होंगे. शाम करीब 6:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हवा महल देखने जाएंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी के साथ हवा महल में जयपुर की स्पेशल मसाला चाय का लुत्फ उठाएंगे. बताया जा रहा है कि इस बीच किसी भी तरह के लेन-देन के पेमेंट के लिए मैक्रों और पीएम मोदी यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे.
हवा महल से शाम 6:35 बजे वो रवाना होंगे और शाम करीब 6:45 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. होटल रामबाग पैलेस में वे डिनर करेंगे और रात करीब 8:25 बजे रामबाग पैलेस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. रात 8:50 बजे वो दोनों जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली आएंगे.
09:39 AM IST