PM मोदी 2 दिन के फ्रांस दौरे के लिए रवाना, राफेल डील समेत जानिए क्या होगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर PM मोदी 13-14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. PM मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर PM मोदी 13-14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. PM मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जहां भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मैक्रों से औपचारिक बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति मैक्रों PM मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक प्राइवेट डिनर की भी मेजबानी करेंगे.
भारतीय प्रवासियों से करेंगे बातचीत
PM मोदी का 2 दिन के दौरे में फ्रांस के प्रधानमंत्री, फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से भी मिलने का कार्यक्रम है. साथ ही फ्रांस में भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के CEO और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ अलग से बातचीत करेंगे. बता दें कि यह साल भारत-फ्रांस के स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की 25वीं वर्षगांठ है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगी.
#WATCH | PM Narendra Modi departs from Delhi Airport for Paris. pic.twitter.com/7KLi6y5efm
— ANI (@ANI) July 13, 2023
15 जुलाई को PM मोदी का UAE दौरा
फ्रांस दौरे के बाद PM मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी का दौरा करेंगे. PM संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे. भारत-UAE व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है.
UAE का दौरा काफी अहम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
प्रधानमंत्री का UAE दौरा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इसे आगे बढ़ाने के तरीकों की पहचान करने का अवसर होगी. यह वैश्विक मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करने का भी अवसर होगा. खासकर यूएनएफसीसीसी के सीओपी-28 में यूएई की अध्यक्षता और भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी के संदर्भ में, जिसमें यूएई एक विशेष आमंत्रित सदस्य है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(PBNS इनपुट के साथ)
08:05 AM IST