Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को करेंगे योजना का उद्घाटन, प्रवासियों को मिलेगी ये राहत
Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को उज्जवला 2.0 योजना का उद्घाटन करेंगे.
Ujjwala 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की भी आवश्यकता नही होगी.
Ujjwala 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की भी आवश्यकता नही होगी.
Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) सौंपकर उज्जवला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना-PMUY) का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री Narendra Modi वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
सिलेंडर और हॉटप्लेट मिलेगा मुफ्त
एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों से बात भी करेंगे और देश को संबोधित भी करेंगे.
उज्जवला 2.0 (Ujjwala 2.0) में लाभार्थियों को बिना किसी डिपॉजिट फीस के LPG कनेक्शन मिलेगा. इसके साथ ही पहला सिलेंडर मुफ्त भरा हुआ और हॉटप्लेट भी मुफ्त में मिलेगा. उज्जवला 2.0 में नामांकन प्रोसेस के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होगी.
प्रवासियों को मिलेगी राहत
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Ujjwala 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ जमा करने की भी आवश्यकता नही होगी. लाभार्थियों को केवल पारिवारिक घोषणा (family declaration) और एड्रेस प्रूफ के लिए एक स्व-घोषणा (self-declaration) ही काफी होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा है कि उज्जवला 2.0 से प्रधानमंत्री के सभी को LPG कनेक्शन देने विजन को पूरा किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
1 करोड़ परिवारों को मिलेगा कनेक्शन
PMO ने एक प्रेस रीलिज में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत एक करोड़ अतिरिक्त LPG कनेक्शन के प्रोविजन की घोषणा की गई थी. इस 1 करोड़ अतिरिक्त PMUY कनेक्शन (Ujjwala 2.0 के तहत) का उद्देश्य उन कम आय वाले परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना है, जिन्हे अभी तक LPG कनेक्शन नहीं दिया जा सका है.
2016 में लॉन्च हुई थी योजना
Ujjwala Yojana को 2016 में लॉन्च किया गया था. उज्जवला 1.0 के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को LPG कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था. इसके बाद योजना विस्तार अप्रैल 2018 में हुआ और सात अन्य कैटेगरी (एससी / एसटी, पीएमएवाई, एएवाई, सबसे पिछड़ा वर्ग, चाय बागान, वनवासी, द्वीप समूह) से महिला लाभार्थियों को योजना में शामिल किया गया. साथ उज्जवला 1.0 के टार्गेट को भी संसोधित करके आठ करोड़ कर दिया गया.
09:23 PM IST