LPG Cylinder: इस राज्य के 70 लाख परिवारों को मिला नए साल का तोहफा, सिर्फ 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर
LPG Cylinder: राजस्थान के 70 लाख बीपीएल और उज्जवला स्कीम से जुड़े परिवारों को नए साल में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
LPG Cylinder: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलने से राज्य की महिलाओं को बचत करने में मदद मिलेगी. भाजपा के चुनावी वादे के मुताबिक, राज्य में बीपीएल और उज्ज्वला योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. लाभ उठाने के लिए पात्र उम्मीदवारों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्य भर के शहरों और गांवों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में अपना पंजीकरण कराना होगा.
450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत हर परिवार (उज्ज्वला और बीपीएल श्रेणी) को 450 रुपये प्रति माह में एक सिलेंडर मिलेगा. पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान लाभार्थी महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलता था.
नव वर्ष का उपहार
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) January 1, 2024
मोदी की गारंटी हो रही साकार
450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 1 जनवरी 2024 से शुरू
उज्ज्वला एवं अन्य गरीब परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं को मात्र 450 रुपये में हर माह मिलेगा एक रसोई गैस सिलेंडर। pic.twitter.com/18rCtszxmr
सीधा बैंक अकाउंट में आएगा पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यदि कोई उपभोक्ता एक माह में दो सिलेंडर की डिलीवरी लेता है तो उसे केवल एक सिलेंडर पर ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी. सब्सिडी का पैसा उपभोक्ता के बैंक खाते में उपलब्ध कराया जाएगा.
सब्सिडी योजना से राज्य के खजाने पर हर महीने 52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. फिलहाल तेल एवं गैस कंपनियां 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 906 रुपये में उपलब्ध करा रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को 300 रुपये की छूट या सब्सिडी दी जाती है.
राज्य के 70 लाख परिवारों को होगा फायदा
राज्य में 66 लाख उज्ज्वला और चार लाख बीपीएल लाभार्थी हैं. योजना पर टिप्पणी करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलने से महिलाओं का जीवन आसान हो जाएगा. एक अन्य उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि भाजपा सरकार ने फिर साबित कर दिया है कि वह पिछड़े और गरीब वर्गों के विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
10:05 PM IST