CSIR UGC NET 2023: यूजीसी नेट के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022/जून 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. लेकिन इस परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा.
CSIR UGC NET 2023: यूजीसी नेट के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
CSIR UGC NET 2023: यूजीसी नेट के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी है. वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी कारण अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा
इससे पहले आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 10 अप्रैल थी. लेकिन इस परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन जमा कर सकते हैं. एनटीए 19 से 25 अप्रैल, 2023 तक सीएसआईआर नेट आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो खोलेगा.
CSIR NET के लिए ऐसे अप्लाई कैसे करें
- यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए लिंक CSIR UGC NET पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क जमा कराएं.
- अब सब्मिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म जमा कराएं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट की ओर से पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम 6 से 8 जून 2023 तक होने हैं.
CSIR UGC NET 2023: Exam Fees
- जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 1100 रुपये है.
- जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 550 रुपये है.
- वहीं एससी एसटी और थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 275 रुपये है.
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/, https://nta.ac.in/ पर विजिट करते रहें. इसके अलावा, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी रिलीज किया है. अभ्यर्थी एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या फिर हेल्प डेस्क 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर कॉल भी कर सकते हैं.
07:57 PM IST