UGC Net June 2023: 13 से 17 जून तक चलेंगी यूजीसी नेट परीक्षा, जानें जरूरी गाइडलाइन्स
UGC NET 2023: यूजीसी नेट की परीक्षा 13 जून यानी कल से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 13 जून से शुरू होकर 17 जून तक चलेगी. यह परीक्षा सीबीटी मोड में किया जाएगा.
UGC Net June 2023: 13 से 17 जून तक चलेंगी यूजीसी नेट परीक्षा, जानें जरूरी गाइडलाइन्स
UGC Net June 2023: 13 से 17 जून तक चलेंगी यूजीसी नेट परीक्षा, जानें जरूरी गाइडलाइन्स
UGC NET 2023: यूजीसी नेट की परीक्षा 13 जून यानी कल से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 13 जून से शुरू होकर 17 जून तक चलेगी. यह परीक्षा सीबीटी मोड में किया जाएगा. परीक्षा को लेकर NTA ने जरुरी गाइडलाइन जारी किए हैं. परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें.
100 नंबर की होगी परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा पेपर 1 में 100 अंकों के एमसीक्यू पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी.
19 से होगी दूसरे चरण की परीक्षा
दूसरे चरण की यूजीसी नेट परीक्षा 19 से 22 जून के बीच होगी.
यूजीसी नेट 2023 के लिए गाइडलाइन
- आपको 1 घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा.
- अपने साथ यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड ले जाना मत भूलें.
- अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं.
- हैंड सैनिटाइजर की बोतल साथ ले जा सकते हैं.
- अपने साथ ब्लैक या ब्लू बॉल प्वाइंट पेन साथ लेकर जाएं.
- पेंसिल, इरेज़र, स्केल भी साथ रख सकते हैं.
ये चीजें लेकर जाना है मना
- मोबाइल फोन
- स्मार्ट वाच
- कैमरा
- ब्लूटूथ
- पेनड्राइव
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- सभी पर्सनल डीटेल्स दर्ज कर सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर आपको यूजीसी नेट जून 2023 (चरण - I) के लिए परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो आप 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर कोई भी मदद ले सकते हैं. आपको बता दें कि यह परीक्षा साल में दो बार ली जाती है.
04:22 PM IST