चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को 'मशाल' चिन्ह और पार्टी का नया नाम जारी किया, पार्टी की तरफ से न्यू पोस्टर जारी
चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे ग्रुप को पार्टी का नाम "शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे" रखने की अनुमति दी है. इस ग्रुप को मशाल चिन्ह सौंपा गया है. पार्टी की तरफ से नए नाम और चुनाव चिन्ह के साथ पोस्टर जारी किया गया है.
चुनाव आयोग से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका लगा है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने उद्धव ठाकरे को पार्टी का नाम "शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे" रखने की अनुमति दी और चुनाव चिन्ह मशाल दिया. वहीं, एकनाथ शिंदे को पार्टी का नाम "बालासाहिब चीं शिवसेना" दिया और कल वापस सुबह 10 बजे तक चुनाव चिन्ह के नए नाम सुझाने का आदेश दिया. उद्धव ठाकरे अपने लिए त्रिशूल के चिन्ह की भी मांग कर रहे थे. हालांकि, धार्मिक संकेत के कारण उनकी यह मांग खारिज कर दी गई.
उगते सूरज की मांग की गई थी
उनकी तरफ से इसके अलावा उगता सूरज की मांग की गई थी जो द्रमुक के पास है. मशाल चिन्ह की बात करें तो यह साल 2004 तक समता पार्टी का था. उसके बाद किसी को यह चिन्ह नहीं दिया गया. ऐसे में चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को यह चिन्ह दे दिया है.
Uddhav Thackeray faction releases a poster with the new symbol and the new party's name.
— ANI (@ANI) October 10, 2022
Election Commission of India allotted 'ShivSena (Uddhav Balasaheb Thackeray)' as the party name to Udhhav faction and the flaming torch as their election symbol. pic.twitter.com/xikZKohR5V
पार्टी का नया पोस्टर जारी किया गया
TRENDING NOW
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ग्रुप के नेता भास्कर जाधव ने कहा कि हमारे लिए यह बड़ी जीत है. हमारी पार्टी के नाम के साथ अब उद्धव का भी नाम जुड़ गया है. चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ग्रुप की तरफ से एक नया पोस्टर जारी किया गया है.
The new symbol, new name 'ShivSena (Uddhav Balasaheb Thackeray)' -we're extremely proud of Uddhav Balasaheb Thackeray. He has worked as a Chief Minister, saving thousands of lives in Maharashtra. We have been a truthful honest govt, working for the people: Aaditya Thackeray (1/2) pic.twitter.com/QMRveDgEQv
— ANI (@ANI) October 10, 2022
नए सिंबल से हम खुश
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि नए सिंबल और नए नाम से हमलोग काफी खुश हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है. हमने अपने प्रदेश की जनता के लिए ईमानदारी से काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नाम के साथ हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का भी नाम जुड़ा है. मशाल की क्रांत को हम घर-घर लेकर जाएंगे.
11:07 PM IST