Ayushman Bharat: 70+ वाले सीनियर सिटीजंस ध्यान से समझ लें, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं ले पाएंगे स्कीम का फायदा
70+ वाले सीनियर सिटीजंस आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ लेने के लिए अब कभी भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले नामांकन कराना होगा. जानिए इस स्कीम से जुड़ी वो बातें तो 70+ वाले सीनियर सिटीजंस के लिए जानना जरूरी हैं.
70+ वाले सीनियर सिटीजंस के लिए आयुष्मान भारत स्कीम की शुरुआत हो चुकी है. मतलब इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग अब कभी भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले नामांकन कराना होगा और नामांकन के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप नामांकन नहीं करवा पाएंगे और स्कीम का फायदा नहीं ले पाएंगे.
इसके अलावा एक बात और ध्यान रखनी होगी कि अगर आधार कार्ड है तो उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर एक्टिवेट होना चाहिए क्योंकि नामांकन के समय आपको एक ओटीपी भी भेजा जाता है. अगर मोबाइल नंबर एक्टिवेट नहीं होगा तो भी आपकी नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो आप अपने आधार के नंबर को अपडेट जरूर कर लें, तभी आप नॉमिनेशन करवा पाएंगे और स्कीम का फायदा ले पाएंगे. जानिए इस स्कीम से जुड़ी वो बातें तो 70+ वाले सीनियर सिटीजंस के लिए जानना जरूरी हैं.
बुजुर्गों के लिए आय का नहीं है पैरामीटर
सरकार ने बुजुर्गों के लिए आय का या अन्य कोई पैरामीटर नहीं रखा है. 70 साल या इससे अधिक उम्र का हर बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकता है. 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वो बुजुर्ग जो केंद्र या राज्य सरकार से रिटायर हैं और पहले से किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे CGHS/SGHS, ECHS, ESCI आदि का लाभ ले रहे हैं, उन्हें अपनी पुरानी स्कीम के साथ बने रहने या आयुष्मान भारत के इस नए कवर को चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
परिवार हर बुजुर्ग को मिलेगा 5 लाख का कवरेज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नहीं, इस स्कीम के तहत बनने वाला 'आयुष्मान कार्ड'’ एक शेयर्ड हेल्थ कवर होगा. मतलब ये हेल्थ कवरेज पारिवारिक आधार पर दिया जाएगा. आपको 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसी एक पारिवारिक सदस्य को नामांकित करना होगा और उसके बाद आप परिवार के बाकी बुजुर्गों जो 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के हैं, उनके नाम और डीटेल्स देकर उन्हें भी उस कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं. लेकिन याद रखें कि परिवार के जो भी बुजुर्ग इसमें नामांकित हैं, वो सभी इस 5 लाख के कवरेज में आएंगे. सबको अलग-अलग 5-5 लाख का कवरेज नहीं मिलेगा. मतलब 5 लाख की वार्षिक सीमा एक ही परिवार के हिस्से के रूप में उनके बीच साझा की जाएगी.
कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड
कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nha.gov.in/PM-JAY पर जाना होगा. यहां आपको PMJAY For 70+ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने पर आपको Enroll For PMJAY For 70+ पर जाकर एनरोल करना होगा. बेनिफिशियरी खुद का नामांकन कर रहा है तो उसे Beneficiary का ऑप्शन चुनना होगा और मांगे गए डीटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, कैप्चा वगैरह डालकर लॉग इन करना होगा. वहीं अगर परिवार का कोई सदस्य बुजुर्ग को एनरोल कर रहा है तो उसे Operator का ऑप्शन चुनकर लॉग इन करना होगा और इसके बाद फैमिली आईडी और आधार वगैरह की जानकारी देनी होगी और e-kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रिंट करवा सकते हैं.
ऐप के जरिए भी कर सकते हैं काम
आप इस काम को Ayushman App को मोबाइल में इंस्टॉल करके भी कर सकते हैं. ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करें. इसके बाद नीचे Select Language पर जाकर भाषा चुनें. फिर Beneficiary या Operator का ऑप्शन चुनकर मोबाइल नंबर और ओटीपी वगैरह डालकर लॉग इन करें. इसके बाद आपको Family ID, आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी और e-kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
अब भी कन्फ्यूजन हो तो क्या करें
अगर इस जानकारी के बाद भी आपके दिमाग में कोई कन्फ्यूजन बना हुआ है तो आप https://nha.gov.in/PM-JAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी इस बारे में पूछताछ कर सकते हैं.
07:00 AM IST