बिग बॉस के सबसे विवादित कंटेस्टेंट Swami Om का निधन, इन हरकतों की वजह से हुए थे बेघर
बिग बॉस 10 (Bigg Boss) के विवादित प्रतियोगी स्वामी ओम (Swami Om) का निधन हो गया है. Zee News के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से बीमार हैं और NCR में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1:30 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया.
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1:30 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया.
बिग बॉस 10 (Bigg Boss) के विवादित प्रतियोगी स्वामी ओम (Swami Om) का निधन हो गया है. Zee News के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से बीमार हैं और NCR में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर की पुष्टि करते हुए, स्वामी ओम के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले लकवा (Paralysis) का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. उनका एम्स में इलाज चल रहा था.
बिग बॉस 10 के पूर्व कंटेस्टेंट और self-proclaimed godman स्वामी ओम का मंगलवार को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1:30 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया.
उनके एक पारिवारिक मित्र ने ज़ी न्यूज़ को बताया, "स्वामी ओम पिछले कुछ महीनों से बीमार थे. कोरोनोवायरस (Coronavirus) ठीक होने के बाद भी, उन्हें कमजोरी के कारण चलने में बहुत परेशानी हुई थी. जिसके बाद उन्हें आधे शरीर में लकवा भी हो गया था." लकवा के कारण 15 दिन पहले तबीयत खराब हो गई. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. "
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिग बॉस 10 पर अपने कार्यकाल के दौरान, स्वामी ओम सबसे विवादित प्रतियोगियों में से एक थे, जिन्हें रियलिटी शो छोड़ने के लिए कहा गया था. उनकी हरकतों ने सुर्खियां बनाईं और सुपरस्टार सलमान खान के उन्हे शो से बाहर कर दिया था. शो से बाहर आने के बाद भी स्वामी ओम सुर्खियों में बने रहें.
1. जब स्वामी ओम ने रोहन मेहरा और बानी जे पर urine फेंका
बिग बॉस के दसवें सीज़न में स्वामी ओम ने एक टास्क के दौरान ऐसा कुछ किया जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने प्रतियोगी बानी जे और रोहन मेहरा पर अपना urine फेंका. जिसके बाद उन्हें शो पोस्ट से हटा दिया गया था.
2. जब स्वामी ओम पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा था
7 फरवरी, 2017 को, एक महिला ने स्वामी ओम और उनके सहयोगी पर पूरे सार्वजनिक दृश्य में उसे अपमानित करने की कोशिश में उसके कपड़े उतारकर उसकी विनय को कथित रूप से अपमानित करने का आरोप लगाया था.
3. जब 'बिग बॉस 10' से बेदखल होने के बाद स्वामी ओम ने सलमान खान को धमकी देने का दावा किया था
एक बार जब स्वामी ओम को बिग बॉस 10 से बाहर कर दिया गया था, तब वह कभी न खत्म होने वाली रेंट पर चले गए थे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने Smoking Room के अंदर सलमान खान को थप्पड़ मारा. इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट रूप से हंगामा करने और बिग बॉस 10 को खत्म और रोकने की धमकी दी.
4. जब स्वामी ओम ने कथित तौर पर 'बिग बॉस 10' के निर्माताओं को धमकी दी
स्वामी ओम ने कथित तौर पर बिग बॉस की घोषणा की और धमकी दी कि अगर चैनल ने उन्हें सीजन का विजेता नहीं बनाया, तो वह अपने संघ के साथ हिंसक हो जाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
5. जब स्वामी ओम ने दावा किया कि उन्होंने ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का गीत 'सेल्फी मैने ले ली आज' लिखा है
स्वामी ओम ने कहा था, "Dhinchak Pooja mere paas aayi thi use pata hai main bohot bada tantrik hu. Superhit hona chahti thi wo isliye aayi thi mere paas. Uska ye jo gana hai ‘Selfie Maine Le Li Aaj’ ye bhi maine hi usse likh kar diya hai. Main ussi mood me tha us waqt wo mere sath selfie le rhi thi to maine wahi usse likh kar de diya."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
05:14 PM IST