सुप्रीम कोर्ट ने Unitech के बुजुर्ग और इलाज की जरूरत वाले घर खरीदारों को दी राहत, फ्लैट का पैसा वापस मांगने का दिया ऑप्शन
Unitech homebuyers News: यूनिटेक मैनेजमेंट के बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह इस साल अगस्त से लेकर नौ से 12 महीने में 1000 से 1500 फ्लैटों को उनके मालिकों को सौंपेगा और यह वैधानिक मंजूरियों और धन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.
बेंच ने रिफंड के लिए आवेदन करने वाले खरीदारों को फ्लैट का कब्जा लेने के विकल्प को अपनाने का भी मौका दिया. (फोटो: पीटीआई)
बेंच ने रिफंड के लिए आवेदन करने वाले खरीदारों को फ्लैट का कब्जा लेने के विकल्प को अपनाने का भी मौका दिया. (फोटो: पीटीआई)
Unitech homebuyers News: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूनिटेक के कई घर खरीदारों को राहत दी. उन होम बायर्स को उनके फ्लैट के लिए जमा की गयी रकम वापस मांगने का अवसर दिया गया जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट होल्डर हैं और जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है.
यूनिटेक मैनेजमेंट के बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह इस साल अगस्त से लेकर नौ से 12 महीने में 1000 से 1500 फ्लैटों को उनके मालिकों को सौंपेगा और यह वैधानिक मंजूरियों और धन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आंकड़े घर खरीदारों के लिए बनाये गये वेब पोर्टल पर डाले जाएंगे जो 15 मई की अवधि तक खुला रहेगा.
फ्लैट का कब्जा लेने का भी विकल्प
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों, सावधि जमा खाता धारकों और तत्काल इलाज के लिए धन की जरूरत वाले लोगों की ओर से धन वापसी की अर्जियों पर तेजी से फैसला करने के अनेक अनुरोध आये हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने कहा कि, ‘‘वरिष्ठ नागरिकों, सावधि जमा धारकों और तत्काल चिकित्सा जरूरत वाले लोगों की ओर से पक्ष रख रहे वकीलों ने इस अदालत को अवगत कराया है कि इन श्रेणियों के अनेक लोगों के सामने आ रहीं बेहद कठिनाइयों के मद्देनजर धन वापसी के उनके मामलों पर जल्द फैसला होना चाहिए.’’ बेंच ने धन वापसी के लिए आवेदन करने वाले घर खरीदारों को फ्लैट का कब्जा लेने के विकल्प को अपनाने का भी अवसर दिया.
10:07 PM IST