पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुईं भर्ती
Sonia Gandhi Hospitalised: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के द्वारा जारी हेल्थ के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टर ने कहा है कि सोनिया गांधी को बुखार है. गौरतलब है कि सोनिया गांधी हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल हुई थीं.
गुरुवार को हुईं भर्ती
अस्पताल के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुकाबिक सर गंगाराम अस्पताल के ट्रस्ट सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर डी.एस.राणा ने कहा है कि सोनिया गांधी चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसलटेंट डॉ. अरुप बसु और उनकी टीम की देखरेख में हैं. सोनिया गांधी को फिलहाल ऑबजर्वेशन में रखा गया है. उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है.
इलाज के लिए जा चुकी हैं विदेश
76 साल की सोनिया गांधी पिछले कुछ साल में कई बार इलाज के लिए विदेश जा चुकी हैं. इससे पहले चार जनवरी को उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि उन्हे वायरल चेस्ट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन है. इस कारण उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया है. आपको बता दें कि साल 2022 में सोनिया गांधी की जगह मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन के अपने भाषण में राजनीति से संन्यास के संकेत दिए थे. भाषण देने के दौरान वह भावुक भी हो गईं थीं. बतौर कांग्रेस अध्यक्ष अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी सहयोगियों को धन्यवाद कहा था. इस दौरान उनके योगदान को दर्शाता हुआ एक वीडियो भी अधिवेशन में प्ले किया गया था.
02:28 PM IST