Sonia Gandhi Networth: सोनिया गांधी ने भी किया है म्यूचुअल फंड्स में निवेश, जानिए किस फंड की खरीदी हैं कितनी यूनिट्स
Sonia Gandhi Affidavit: सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामंकन जारी कर दिया है. सोनिया गांधी ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उन्होंने कई म्युचुअल फंड्स में निवेश किया है.
Sonia Gandhi Affidavit: राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया है. सोनिया गांधी ने बुधवार को अपना नामंकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे. सोनिया गांधी ने अपने चुनावी एफिडेविट में बताया है कि उनके पास कुल 12.53 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. पांच साल में सोनिया गांधी की संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, सोनिया गांधी ने पांच म्युचुअल फंड्स में निवेश किया है. इसकी मार्केट वेल्यू 3,88,22,017 रुपए है.
Sonia Gandhi Affidavit: इन म्युचुअल फंड्स पर किया है निवेश, इस फंड से मिला सबसे ज्यादा रिफंड
राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल अपने एफिडेविट में सोनिया गांधी के पास HDFC हाईब्रिड डेट फंड G-04 की 1,17,889 यूनिट्स है. इसकी मार्केट वेल्यू 85 लाख 77 हजार 973 रुपए है. सोनिया गांधी के पास HDFC हाइब्रिड डेट फंड G-01 की 1,20,688 यूनिट्स है, जिसकी मार्केट वेल्यू 87 लाख 81 हजार 549 रुपए है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के पास सबसे ज्यादा कोटक डेट हाइब्रिड फंड के 3,61,019 यूनिट्स हैं. इसकी मार्केट वेल्यू 1,86,69,657 रुपए है.
Sonia Gandhi Affidavit: मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड्स की 32,749 यूनिट्स, बॉन्ड्स में भी किया है निवेश
सोनिया गांधी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड्स की 32,749 यूनिट्स हैं.इसकी मार्केट वेल्यू 14 लाख 79 हजार 989 रुपए है. Axis Forced Fund की 28727 यूनिट्स, जिसकी मार्केट वेल्यू 13 लाख 12 हजार 846 रुपए है. इसके अलावा उनके पास निप्पॉन इंडिया हाइब्रिड की 15,032 यूनिट्स है. सोनिया गांधी के पास नेशनल हेराल्ड की कंपनी यंग इंडिया के 1900 इक्विटी शेयर हैं, जिसकी प्रतिशेयर कीमत 100 रुपए है. मारुति इंटरनेशनल के 10 शेयर हैं, जिसकी कीमत 10 रुपए प्रतिशेयर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बॉन्ड मार्केट में भी निवेश किया है. उन्होंने हुडको के बॉन्ड में 4 लाख 99हजार रुपए, NHAI के बॉन्ड में 10 लाख रुपए, REC के बॉन्ड में 2 लाख 15 हजार रुपए, IRFC के बॉन्ड में 10 लाख रुपए और PFC के बॉन्ड में 1 लाख 39 हजार रुपए निवेश किए हैं.
03:56 PM IST